निर्देश (1-3): निम्नलिखित प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उत्तर दें|
एक कलश में 5 लाल, 3 हरी, 2 नीली और 4 पीली मार्बल हैं|
1. यदि अज्ञात रूप से दो मार्बल निकाली जाती हैं तो दोनों के नीली होने की प्रायिकता क्या है?
(a) 1/7
(b) 1/14
(c) 2/91
(d) 1/28
2. यदि तीन मार्बल को अज्ञात रूप से निकाला जाता है तो एक के हरे और दो पीले होने की प्रायिकता क्या है?
(a) 3/14
(b) 2/91
(c)9/182
(d) 7/545
(e) इनमें से कोई नहीं
3.यदि दो मार्बल को अज्ञात रूप से निकाला जाता है तो दोनों के या तो लाल या हरी होने की प्रायिकता क्या है?
(a) 5/7
(b) 5/14
(c) 1/7
(d) 1/14
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (4-8): इन प्रश्नों में, तीन कथनों I, II और III के बाद एक प्रश्न दिया गया है| आपको प्रश्नों और कथनों में दी गयी सामग्री का अध्ययन करना है और निर्णय करना है कि कौन से कथन की सामग्री से उत्तर दिया जा सकता है|
4. प्रतिवार्षिक प्रतिशत ब्याज की दर क्या है?
कथन:
I. दो वर्षों में निवेश की गयी राशि पर अर्जित किए गए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 100/- रुपए है|
II. साधारण ब्याज पर तीन वर्षों में राशि 19,500/- हो जाती है|
III. दो वर्षों में उसी राशि पर उसी दर पर अर्जित किया गया साधारण ब्याज 3000/- रुपए है|
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) केवल I और या तो II या III
(e) इनमें से कोई नहीं
5. ट्रेन की गति किमी/घं में क्या है?
कथन:
I. एक ट्रेन X मीटर लम्बे प्लेटफार्म को ‘n’ सेकंड में पार कर लेती है|
II. ट्रेन की लम्बाई ‘y’ मीटर है|
III. ट्रेन एक सिग्नल पोल को ‘m’ सेकंड में पार कर लेती है|
(a) कोई भी तीन में से दो
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) तीन कथनों में दी गयी सूचनाओं से उत्तर नहीं दिया जा सकता
6. फर्स्ट क्लास में कितने छात्र उत्तीर्ण हुए?
कथन:
I. परीक्षा में प्रस्तुत हुए 85% छात्र या तो फर्स्ट क्लास या सेकंड क्लास या पास क्लास में उत्तीर्ण हुए हैं |
II. 750 छात्र सेकंड क्लास में उत्तीर्ण हुए|
III. पास क्लास में उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या सेकंड क्लास में उत्तीर्ण हुए छात्रों से 28% है|
(a) सभी I, II और III
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) तीन कथनों में दी गयी सूचनाओं से उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
7. स्कीम B में निवेश की गयी राशि क्या है?
कथन:
I. स्कीम A और B में निवेश की गई राशि का अनुपात क्रमशः 2 : 3 है|
II. स्कीम A में निवेश की गई राशि कुल निवेश की गई राशि का 40% है|
III. स्कीम A में निवेश की गयी राशि 45,000/- रुपए है|
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) सभी I, II और III
(e) केवल III और या तो I या II
8. आयताकार हॉल में फर्श डालने की लागत क्या है?
कथन:
I. आयात की लम्बाई 6 मीटर है|
II.आयात की चौड़ाई उसकी लम्बाई का 2/3 है|
III. 100 cm^2 के क्षेत्रफल में फर्श डालने की लागत 45/- रुपए है|
(a) केवल I और III
(b) केवल II और III
(c) सभी I, II और III
(d) तीन कथनों में दी गयी सूचनाओं से उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (9-10): दो समीकरण I और II प्रत्येक प्रश्न में दिए गए हैं| इन समीकरण के आधार पर आपको p और q के बीच सम्बन्ध का निर्णय करना है और उत्तर देना है|
(a) p = q या यदि कोई p और q के बीच कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सके
(b) यदि p>q
(c) यदि p<q
(d) यदि p≥q
(e) यदि p ≤ q
9.
I. p^2+13p+40=0
II. q^2+7q+12=0
10.
I. p=(10)^2