The Hindu : 22-01-2018


1) केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा 17 जनवरी 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी टैक्सियों, बसों तथा सार्वजनिक वाहनों में किस तिथि से जीपीएस (GPS) उपकरण तथा अलर्ट बटन (Alert Button) को अनिवार्य रूप से लगाना होगा? – 1 अप्रैल 2018
विस्तार: देश की सभी टैक्सियों, बसों तथा अन्य सार्वजनिक वाहनों (ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को छोड़कर) में 1 अप्रैल 2018 से जीपीएस उपकरण तथा अलर्ट बटन को लगाना अनिवार्य होगा। यह अधिसूचना केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा
17 जनवरी 2018 को जारी की गई।
 हालांकि प्रारंभ में मंत्रालय ने 23 से अधिक सीटों वाली बसों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) लगाने को भी अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन निजता के मुद्दे को लेकर इस प्रस्ताव को कार्यान्वित नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि वाहन में जीपीएस (GPS) उपकरण लगा होने से उस वाहन को ट्रैक कर रहे व्यक्ति को वाहन की स्थिति पता चलती रहेगी जबकि किसी खतरे की स्थिति महसूस होने पर अलर्ट बटन को दबाने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष और यातायात विभाग को यथोचित कदम उठाने का इशारा मिल जायेगा।
……………………………………………………………
2) जनवरी 2018 के दौरान सार्वजनिक क्लाउड नीति (Public Cloud Policy) लाकर कौन सा राज्य ऐसी नीति लाकर समस्त सरकारी विभागों के सूचनाओं को क्लाउड पर स्थानांतरित करने की पहल करने वला देश का पहला राज्य बन गया? – महाराष्ट्र (Maharashtra)
विस्तार: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राज्य सरकार ने 17 जनवरी 2018 को अपनी सार्वजनिक क्लाउड नीति (Public Cloud Policy) की घोषणा की तथा इस प्रकार की राजकीय क्लाउड नीति लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया।
 महाराष्ट्र की सार्वजनिक क्लाउड नीति की घोषणा यहाँ के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मुम्बई में महाराष्ट्र टैक्नोलॉजी सम्मेलन (Maharashtra Technology Summit) के दौरान की। उन्होंने सूचित किया कि राज्य सरकार क्लाउड नीति बनाकर क्लाउड उद्योग के लिए लगभग 2 अरब डॉलर व्यापार का अवसर लेकर आई है। माना जा रहा है कि अब राज्य सरकार अमेज़न तथा माइक्रोसॉफ्ट जैसी पाँच या छह शीर्ष क्लाउड सेवा प्रदत्ता कम्पनियों को इम्पैनल करेगी।
……………………………………………………………

3) कौन सा बैंकिंग उपक्रम 5 ट्रिलियन रुपए (5 लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूँजीकरण (market capitalization) को पार करने वाला देश का कुल तीसरा कॉरपोरेट उपक्रम बन गया? – एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
विस्तार: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 18 जनवरी 2018 को एक और बड़ा मुकाम हासिल किया जब वह 5 ट्रिलियन रुपए (5 लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूँजीकरण (Rs. 5 trillion market capitalization) को पार करने वाला देश का कुल तीसरा कॉरपोरेट उपक्रम बन गया।
 बाजार में मजबूती के चलते 18 जनवरी को एचडीएफसी बैंक का शेयर मूल्य पिछले दिन की बंदी के मुकाबले 2.5% बढ़कर 1,938.40 रुपए हो गया जिससे बैंक का कुल बाजार पूँजीकरण 5.02 ट्रिलियन रुपए हो गया। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक 5 ट्रिलियन रुपए के बाजार पूँजीकरण को पार करने वाला देश का पहला बैंकिंग उपक्रम भी बन गया।
 उल्लेखनीय है कि टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (TCS) और रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) 5 ट्रिलियन के स्तर को छूने वाली देश की पहली कम्पनियाँ थीं। इस समय रिलायंस 5.86 ट्रिलियन रुपए के बाजार पूँजीकरण के साथ देश की सबसे मूल्यवान कम्पनी है जबकि टीसीएस 5.46 ट्रिलियन के बाजार पूँजीकरण के साथ देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कम्पनी है।
……………………………………………………………
4) जनवरी 2018 के दौरान कौन सी कम्पनी भारतीय पूँजी बाजार में ३ ट्रिलियन रुपए के बाजार पूँजीकरण (Rs. 3 trillion market capitalization) को पार करने वाली आठवीं कम्पनी बन गई? – हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd.- HUL)
विस्तार: देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता उत्पाद कम्पनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) 16 जनवरी 2018 को भारतीय पूँजी बाजार में 3 ट्रिलियन रुपए (३ लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूँजीकरण (market capitalization) को पार करने वाली आठवीं कम्पनी बन गई। कम्पनी के शेयर मूल्य इस दिन बढ़कर 1,388.45 रुपए तक पहुँच गए जिसके चलते BSE पर कम्पनी का कुल बाजार पूँजीकरण 3.01 ट्रिलियन रुपए हो गया।
 इससे पहले 3 ट्रिलियन रुपए के बाजार पूँजीकरण को पार करने वाली सात कम्पनियाँ हैं – टाटा कन्सलटेंसी लिमिटेड (TCS), रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited), मारुति सुज़ुकी इण्डिया लिमिटेड (MSIL), हाउसिंग डेवलपमेण्ट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC Limited) और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC Limited)।
……………………………………………………………
5) 18 जनवरी 2018 को किसे देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स (NCDEX) का अगला प्रबन्ध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया? – विजय कुमार वेंकटरमण (Vijay Kumar Venkataraman)
विस्तार: विजय कुमार वेंकटरमण (Vijay Kumar Venkataraman) को 18 जनवरी 2018 को देश के प्रमुख एग्री-कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स (NCDEX) का अगला प्रबन्ध निदेशक (Managing Director – MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) नियुक्त किया गया। इस पद पर अगले 3 वर्ष के लिए उनकी नियुक्ति की घोषणा एक्सचेंज के अध्यक्ष (Chairman) नबी नारायण दास (Nabi Narayan Das) ने की। कुमार इस पद को पिछले चार वर्ष से संभाल रहे समीर शाह (Samir Shah) का स्थान ले रहे हैं।
 कुमार को एग्रो व्यवसाय का खासा अनुभव है तथा उन्होंने इससे पहले नेशनल बल्क हैण्डलिंग कॉरपोरेशन, कारगिल, रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, ऑर्थर एण्डरसन, आईटीसी लिमिटेड, ब्रिटेनिया और शार्प ग्रुप में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा उन्होंने जून 2009 से सितम्बर 2014 तक NCDEX के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (Chief Business Officer – CBO) का पद भी संभाला था।
……………………………………………………………
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..