• जिसने बाल फिल्म सोसाइटी के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया है- मुकेश खन्ना
• भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि में जितने मिलियन डॉलर का योगदान दिया है- 1 मिलियन डॉलर
• सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य की सभी 88 लौह अयस्क खदानों के खनन लाइसेंस रद्द कर दिए हैं- गोवा
• पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि 30 जनवरी 2018 तक 1 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं ने जिस अभियान के तहत सब्सिडी छोड़ दी- 'गिव इट अप' अभियान
• जिस देश ने मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच 'सुरक्षा खतरे' का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को मालदीव यात्रा टालने की सलाह दी है- चीन
• कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में तैराकी स्पर्धाओं में 6 स्वर्ण सहित कुल जितने पदक जीते हैं- 7 पदक
• खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने एथनिक-वियर ब्रैंड फैब इंडिया को नोटिस भेजकर जितने करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है- 525 करोड़ रुपये
• एथलेटिक्स विश्व कप की मेजबानी वर्ष 2018 में जो शहर करेगा- लंदन
• जिस प्रदेश सरकार ने किन्नरों के कल्याण हेतु एक विशेष बोर्ड का गठन करने जा रही है. इसके लिए 5 करोड़ रुपये के विशेष फंड दिया जाएगा- महाराष्ट्र
• जिस शहर में स्थित नेकनामपुर झील पर भारत का सबसे बड़ा अस्थायी द्वीप बनाया गया है- हैदराबाद