Current Affairs : 14-03-2018

•    अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पहला शिखर सम्मेलन जहाँ आयोजित किया गया है- नई दिल्ली

•    स्पाइसजेट ने जिस देश के सफ्रान ग्रुप के साथ करीब 81,000 करोड़ रुपये का करार किया है जो विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े सौदों में से एक है- फ्रांस

•    जिस देश की संसद ने 11 मार्च 2018 को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राष्ट्रपति पद की समय सीमा समाप्त कर दी हैं- चीन


•    वर्ष 2020 तक भारत में केवल डिजिटल प्लेटफार्म पर निर्भर रहने वाले लोगों की संख्या हो जाने का अनुमान जताया गया है – 4 मिलियन
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 12 मार्च 2018 को जिस राज्य के दादर कला गांव में 75 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया- उत्तर प्रदेश

•    जिस देश ने मलेशिया में आयोजित सुल्तान अजलान शाह कप का ख़िताब जीता है- ऑस्ट्रेलिया

•    केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए या इससे ऊपर के बैंक ऋण के लिए जिस सरकारी दस्तावेज को अनिवार्य किया है- पासपोर्ट

•    भारत के 55 वर्ष के इतिहास में पहली बार इन दो महिला कैडेट्स ने आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी की पासिंग आउट परेड में शीर्ष सम्मान हासिल किया – प्रीति चौधरी तथा वृत्ति शर्मा

•    भारत और फ्रांस के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – 14

•    दुबई की राजकुमारी का नाम जिन्होंने अपनी स्वतंत्रता का हवाला देते हुए देश छोड़कर अमेरिका से शरण मांगी – शेख लातिफा

•    वह स्थान जहां 30 हज़ार से अधिक किसानों ने महामोर्चा खोलते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया – मुंबई

•    वह राज्य जहां हाल ही में सिगरेट की खुदरा बिक्री पर रोक लगाई गई है - बिहार
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..