Current Affairs Quiz

Q1. हाल ही में गुरुग्राम में आयोजित ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह’ में कितने जिले खुले में शौच मुक्त घोषित किये गए ? 
Answer: 100

Q2. किस नियामक निकाय ने 1 अप्रैल से कारों, मोटर साइकिलों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए बीमा प्रीमियम में 50 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.
Answer: IRDAI




Q3. जीएसटी परिषद् ने हाल ही में CGST और IGST बिलों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी. CGST में शब्द ‘C’ का अर्थ ‘Central’ है जबकि ‘IGST’ में ‘I’ का अर्थ ___________ है.
Answer: Integrated

Q4. केंद्रीय वित्त मंत्रालय, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 2017-18 से अपने कर्मचारियों को ईएसओपी (ESOPs) की पेशकश करने की अनुमति देने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है. ESOPs का अर्थ ___________ है.
Answer: Employee Stock Option Plans

Q5. हाल ही में किस देश ने सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पुरस्कार जीता है ?
Answer: श्री लंका

Q6. हाल ही में किसे ओड़िशा सरकार का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
Answer: के श्रीनाथ रेड्डी

Q7. उस निजी ऋणदाता का नाम बताइए जिसने हाल ही में ग्राहक सेवा के लिए भारत का पहला कृत्रिम बुद्धि आधारित बैंकिंग चॅटबोट इलेक्ट्रॉनिक वर्चुअल सहायक (EVA) शुरू किया है.
Answer: HDFC बैंक

Q8. इंडो-ओमान संयुक्त सेना अभ्यास – अल नागाह-II 2017 हाल ही में ____ में शुरू हुआ.
Answer: हिमाचल प्रदेश

Q9. केरल के पार्श्व गायक का नाम बताइए जिन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान गायत्री वीणा पर सबसे कम समय में अधिकतम संख्या में गाने के द्वारा एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
Answer: वायकोम विजयलक्ष्मी (Vaikom Vijayalakshmi)

Q10. दुनिया के सबसे पुरानी विमान वाहक,  आईएनएस विराट, को लगभग 30 वर्षों के लिए भारतीय नौसेना की सेवा के बाद 06 मार्च को सेवानिवृत्त किया गया. भारत ने यह _______ से ख़रीदा था.
Answer: यूनाइटेड किंगडम

Q11. विश्व वन्यजीव दिवस, 2017, वैश्विक स्तर पर ________ को मनाया गया.
Answer: 3 मार्च 2017

Q12. किस देश ने हाल ही में भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों के 25 वर्ष को मनाया.
Answer: इजराइल

Q13. साइबर सुरक्षा की समीक्षा के लिए आरबीआई की समिति का प्रमुख कौन है ?
Answer: मीना हेमचन्द्र

Q14. नील फिंगलटन का हाल ही में निधन हो गया. वह प्रसिद्ध _____________ थे.
Answer: बास्केटबॉल खिलाड़ी

Q15. विश्व वन्यजीव दिवस, 2017 का थीम (विषय) क्या था ?
Answer: Listen to the Young Voices
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..