• वह आईआईटी संस्थान जिसने विदेश जाकर इंटर्नशिप करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की – आईआईटी खड़गपुर
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर जितने वर्ष करने की घोषणा की है-62 वर्ष
• कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, रेलवे कर्मचारियों को भी एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) की सुविधा दी जाएगी और वे जितने साल में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकेंगे-4
• जिस राज्य ने संगठित अपराध से निपटने हेतु महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की भांति ही क़ानून पास किया है- उत्तर प्रदेश
• सशस्त्रा बलों के सैन्यत कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं हेतु वीरता पुरस्कार जिनके द्वारा प्रदान किया गया- राष्ट्रपति
• जिस राज्य की विधानसभा ने विधायकों के वेतन में वृद्धि करने के लिए हाल ही में एक बिल पारित किया है- केरल
• ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस हेड कोच ने 29 मार्च 2018 को अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की- डैरेन लेहमन
• हाल ही में पाकिस्तान ने इस महान शहीद स्वतंत्रता नायक के केस से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की घोषणा की – भगत सिंह
• वह देश जिसने हाल ही में अमेरिका के 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया – रूस
• हाल ही में सुजुकी ने इस कम्पनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक दूसरे के वाहन बेचने का निर्णय किया है – टोयोटा
• वह सरकारी अधिकारी जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पासपोर्ट जारी नहीं किया जायेगा – सिविल सेवा अधिकारी
• हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी की गयी बेसलाइन रैंकिंग में जिस जिले को सबसे पिछड़ा जिला बताया गया- मेवात
• इसरो द्वारा सेना की संचार व्यवस्था में सहायता के लिए जो सेटेलाईट प्रक्षेपित किया गया- GSAT-6A
• बॉल टैम्परिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को यह सज़ा सुनाई है- एक वर्ष का प्रतिबंध
• फोर्ब्स द्वारा जारी 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में कुल जितने लोगों को शामिल किया गया है जिनमें से सर्वाधिक 65 लोग भारतीय हैं-300
• जिस देश के वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग 'इंटरस्टिसम' की खोज का दावा किया है जो त्वचा के ठीक नीचे, नसों, धमनियों, मांसपेशियों के बीच ऊतकों, पाचन तंत्र और मूत्र प्रणाली के आसपास हो सकता है- अमेरिका
• जिस देश की नौसेना ने आतंकी संगठन लिट्टे के एक जहाज़ समेत कई बुलेटप्रूफ वाहनों को अपने पश्चिमी तट पर समुद्री गहरे क्षेत्र में डुबा दिया है- श्रीलंका
• जिस मशहूर फिल्म निर्देशक को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केंद्रीय समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया- शेखर कपूर
• भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने जितने लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ता क्षर किए- आठ
• चीन ने जिस देश के साथ ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदियों के पानी संबंधी आंकड़े साझा करने पर सहमति जताई है- भारत
• हाल ही में जिस नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने उन पर हुए आतंकी हमला होने के छह वर्ष बाद अपने देश का दौरा किया- मलाला यूसुफ़ज़ई
• हाल ही में जिस देश ने घोषणा की कि वह ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों को लेकर सूचनाओं की साझेदारी बहाल करेगा- चीन
• उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम अब यह लिखें जाने का फैसला लिया गया- डॉ. भीमराव “रामजी” आंबेडकर
• सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च 2018 को कर्नाटक हाई कोर्ट के जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया- जवाद रहीम
• चुनाव आयोग ने हाल ही में जिस राज्य के विधानसभा चुनाव की तारीखें लीक होने के मामले में एक जांच समिति गठित की है जो सात दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी- कर्नाटक
• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन (स्थाई खाता संख्या) को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर जिस तारीख तक कर दी गई है-30 जून
• वह ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति जिसने व्हीलचेयर के सहारे एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचने में सफलता हासिल की -स्कॉट डूलान
• उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में इस देश के राष्ट्राध्यक्ष से उनके देश जाकर मुलाकात की - चीन
• सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जिनके खिलाफ विपक्षी दल महाभियोग लाना चाहते हैं – दीपक मिश्रा
• वह कंपनी जिसने हाल ही में फोर्टिस हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण कर लिया – मणिपाल हेल्थो इंटरप्राइजेस
• इन्हें हाल ही में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा का सीईओ नियुक्त किया गया - इंदु भूषण
• उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा हाल ही में आपराधिक रोकथाम हेतु पारित किया गया विधेयक – UPCOCA
• जिस देश ने फर्जी खबरों के लिए 10 साल की जेल का प्रस्ताव रखा है- मलेशिया
• केंद्र सरकार ने जिस आनुवंशिक विकार के लिए नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है- डाउन सिंड्रोम
• डाक विभाग ने भारत और जिस देश के बीच ‘कूल ईएमएस’ सेवा शुरू की- जापान
• हाल ही में जिस देश में दुनिया की सबसे लंबी रेतीले पत्थर की गुफा की खोज की गयी है- भारत
• भारत में आयोजित पहले 'प्रिंट बिएनाले इंडिया 2018' का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली
• भारत और जिस देश के बीच 26 मार्च 2018 को संयुक्त आर्थिक समूह की बैठक नई दिल्लीर में सम्पन्न हुई- चीन
• इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली दिग्गज कंपनी ऊकला के स्पीडटेस्ट इंडेक्स के मुताबिक ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दुनिया के 130 देशों में भारत जितने स्थान पर है-67वें
• वह देश जिसके 100 राजनयिकों को अमेरिका सहित यूरोप के कई देशों ने निष्कासित करने का निर्णय लिया – रूस
• वह कम्पनी जिसने घोषणा की कि वह टेक्सस के बेटाउन वाली लॉस मेकिंग स्टील प्लेट एंड पाइप मिल्स में 50 करोड़ डॉलर इनवेस्ट करेगी – जेएसडब्ल्यू
• वह देश जिसने यमन के हाउती विद्रोहियों की ओर से दागी गईं सात मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया – सऊदी अरब
• वह विवादित सागर जिसमें चीन की वायुसेना के युद्धाभ्यास के बाद विवाद पैदा हो गया है – दक्षिण चीन सागर
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आईपीसी की इस धारा में दोषी पाए गये व्यक्तियों को उम्रकैद से कम सजा देना गैरकानूनी घोषित किया – धारा-302
• वह राज्य जिसने हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की – हरियाणा
• जिस देश से विश्व के सबसे बड़े क्रूज लाइनर, सिम्फनी ऑफ़ सीज ने अपनी जलयात्रा शुरू की है- फ्रांस
• मनु भाकर ने महिला वर्ग में 10 मीटर रेंज की एयर पिस्टल स्पर्धा में जूनियर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की योजना के तहत जिस राज्य में 90 लाख में से 2.5 लाख पशुओं को 'आधार' जैसी 12 अंकों की खास पहचान संख्या जारी हुई है- मध्य प्रदेश
• जिस देश की वायुसेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर और जापानी द्वीपों से गुज़रते हुए पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक और दौर का सैन्याभ्यास किया है- चीन
• जिस देश के कोहेनूर न्यूज़ चैनल ने अपने न्यूज़ ऐंकरों की टीम में माविया मलिक नामक ट्रांसजेंडर महिला को शामिल किया है जिसे देश की पहली ट्रांसजेंडर ऐंकर बताया जा रहा है- पाकिस्तान
• वह देश जहां हाल ही में राष्ट्रीय समोसा सप्ताह मनाये जाने की घोषणा की गई है – ब्रिटेन
• नासा के परमाणु ऊर्जा से संचालित क्यूरियोसिटी रोवर अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह पर अपने खोज अभियान के जितने दिन (सोल) पूरे कर लिए हैं-2000 दिन
• सियाचिन बॉर्डर के पास वह स्थान जहां चीन ने 36 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई – शक्सगम घाटी
• वह कंपनी जिसने छोटे शहरों को ध्यान में रखते हुए कंटेंट डिलिवरी ऐप लॉन्च किया – इनयूनी
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस स्थान का दौरा करके 170 किलोमीटर लंबी 3,473 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया- वाराणसी
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि वर्ष 2017 में 32.5 गीगाटन कार्बन का उत्सर्जन हुआ –अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी
• यूआईडीएआई द्वारा जारी हाल ही की घोषणा के अनुसार आधार नंबर के सत्यापन का नया प्रकार है – फेस ऑथेंटिकेशन
• नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 5 वर्षों में नशीले पदार्थों की ज़ब्ती के मामलों में जितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है-300%
• रक्षा मामलों की संसदीय समिति ने सरकार से सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय (पुणे) से प्रशिक्षण के बाद सैन्य नौकरी छोड़ने वाले डॉक्टरों से जितने करोड़ रुपये की राशि जमा कराने को कहा है-2 करोड़ रुपये