Current Affairs One Liner

•    जिस संस्था ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस दिया- भारतीय मानक ब्यूरो

•    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है-12 लाख रुपये


•    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान जितने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-5,000

•    वित्तीय संस्थानों में से निम्न में से जिस के साथ भारत ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए- विश्व बैंक

•    कैबिनेट ने जिस उत्पाद के लिए 2018-19 सत्र के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है- कच्चा जूट

•    वह मंत्रालय जिसने अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च किया – पर्यटन मंत्रालय

•    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2018 को जितने सदस्य देशों को टी-20 का अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का घोषणा किया है-104

•    इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने यूएई का वर्क परमिट रखने के कारण जिस पाकिस्तानी विदेश मंत्री को सांसद के तौर पर अयोग्य ठहरा दिया है- ख्वाजा आसिफ

•    चीन का वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई – वुहान

•    आईसीसी द्वारा हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को रद्द कर के उसके स्थान पर इस फॉर्मेट को खिलाये जाने की घोषणा की गई – विश्व टी-20

•    इन्होने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – माइक पोम्पियो

•    वह खिलाड़ी जिसे बीसीसीआई द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की गई है – विराट कोहली
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..