• वह कम्पनी जिसने हाल ही में पहली बार तीन टायरों वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की – यामहा
• अमेरिकी सीनेट से नियुक्ति को मंज़ूरी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी सीआईए की पहली महिला निदेशक जिसे नियुक्त किया गया हैं- जीना हास्पेल
• मौसम विभाग ने हाल ही में 20 राज्यों में इस नाम के चक्रवाती तूफ़ान आने के खतरे की चेतावनी जारी की – सागर
• जिस दिवंगत अभिनेत्री को हाल ही में भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मान दिया गया है- श्रीदेवी
• वह कम्पनी जिसने हाल ही में लूप परियोजना पर जानकारी साझा की – स्पेस एक्स
• जिस नेपाली पर्वतारोही ने सर्वाधिक 22 बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- कामी रीता
• पर्यावरण मंत्रालय ने समुद्री तटों तथा नदी किनारों की सफाई हेतु इतने दलों का गठन किया – 19
• जिस देश की सरकार ने 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करने की घोषणा की है- मलेशियाई सरकार
• इन्फोसिस ने बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने हेतु जितने भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया है-07
• दूरसंचार विभाग ने हाल ही में इस प्रकार के सिम को मंजूरी प्रदान की – ई-सिम
• 17 मई 2018 को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया- उत्तम पछरने
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आम रोगों और प्राथमिकता वाले रोगों के निदान के लिए जारी की गई सूची -आवश्यक डायग्नोस्टिक सूची