1) मई 2018
के दौरान किसने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की पहली मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief
Financial Officer - CFO) का पदभार ग्रहण किया? - सुधा बालकृष्णन (Sudha Balakrishnan)
2) वनस्पति-शास्त्र (Botany)
के क्षेत्र के बेहद प्रतिष्ठित लीनियन मेडल (Linnean Medal) से सम्मानित होने वाला
पहला भारतीय कौन है? - कमलजीत एस.
बावा (Kamaljit S. Bawa)
3) 28 मई 2018 को किसे पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक
प्रधानमंत्री (caretaker Prime Minister) के पद पर नियुक्त किया गया? - नसीर उल मुल्क
(Nasir Ul Mulk)
4) योग
गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का उपक्रम पतंजलि (Patanjali) 28 मई 2018 को देश
के टेलीकॉम क्षेत्र में उतर गया जब उसने इस दिन "स्वदेशी समृद्धि सिम"
(Swadeshi Samriddhi SIM) नामक नया सिम (SIM) कार्ड जारी किया। इस सिम को किस
टेलीकॉम कम्पनी के सहयोग से निकाला गया है? - भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)
5) हाल ही में ओडिशा के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया
है_भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो.गणेशी लाल को
6). हाल ही में महिला
चैंपियंस लीग फुटबॉल का ख़िताब किस टीम ने जीता है-महिला चैंपियंस लीग फुटबॉल का ख़िताब लियोन ने जीता
है|
7). हाल ही में विफांग
फेस्टिवल किस देश में मनाया जा रहा है- चीन में