• जिस ऐप के ज़रिये अपने सदस्योंे अथवा हितधारकों को विभिन्नए तरह की ई-सेवाएँ मुहैया कराने वाली कर्मचारी भविष्यट निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक नई सेवा शुरू की है- उमंग ऐप
• दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 जिस देश में आयोजित की जा रही है- श्रीलंका
• नीति आयोग और जिस कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर फसल उपज भविष्यवाणी मॉडल विकसित करेगी- आईबीएम
• हाल ही में नासा ने लगभग पूरी पृथ्वी के लिए इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा की चेतावनी जारी की है – सोलर तूफ़ान
• नासा द्वारा मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया मिशन – इनसाइट
• उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पलायन के चलते पूरी तरह खाली हो चुके गांवों की संख्या है – 734
• सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस राज्य के पूर्व-मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी आवास खली करने को कहा गया है - उत्तर प्रदेश
• वह देश जहां ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2000 से अधिक लोग बेवजह हिरासत में बंद हैं – सऊदी अरब
• हाल ही में जिस भारतीय-अमेरिकी महिला को अमेरिका में अंतरिम सिविल कोर्ट जज नियुक्त किया गया है- दीपा आंबेकर
• भारत के जिस पुरुष खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी नवीनतम बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है- किदांबी श्रीकांत
• भारत और जिस देश ने दवाओं से संबंधित अपराधों का मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया- श्रीलंका
• हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई को इस जगह ट्रांसफर कर दिया है – पठानकोट