•
जिस हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है कि कार चलाने के दौरान
मोबाइल फोन पर बात करना जुर्म नहीं है- केरल
हाईकोर्ट
• द
वेल्थ-एक्स बिलियनेयर सेंसस 2018 के मुताबिक, जिस देश में अरबपतियों की संख्या
चीन, जर्मनी और भारत के कुल अरबपतियों की संख्या से अधिक है- अमेरिका
•
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए
भ्रष्टाचार के मामले में जितने वर्ष जेल की सज़ा काट रहीं पूर्व प्रधानमंत्री
खालिदा ज़िया को ज़मानत दे दी है-5
वर्ष
• जिस
अभिनेता को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'गली गुलीयां' के लिए बेस्ट
ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है- मनोज
बाजपेयी
• वह
राज्य जिसका ब्रिटेन के साथ 1500 करोड़ के निवेश के लिए 10 समझौतों पर करार हुआ – हरियाणा
•
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, जो शहर
2028 तक दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा- दिल्ली
• भारत
ने विश्व नंबर 8 महिला हॉकी टीम चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मई 2018 को
3-1 से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार जितने मैच में जीत हासिल की- दूसरा
• हाल ही
में इस जीव पर किये गये परीक्षण में याद्दाश्त का सफल प्रत्यारोपण किया गया – घोंघा
• वह शहर
जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार पहला स्थान प्राप्त हुआ है – इंदौर
• वह देश
जिसके पूर्व प्रधानमंत्री पर देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है – मलेशिया
•
डब्ल्यूएचओ ने 2023 तक खाद्य पदार्थों से ट्रांस फैट एसिड समाप्ति हेतु यह
अभियान आरंभ किया – REPLACE
• विश्व
का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट इस देश में विकसित किया गया है – चीन