फीफा विश्व कप का 21वां संस्करण अर्थात फीफा विश्व कप 2018, 14 जून
2018 से 15 जुलाई 2018 के बीच रूस में आयोजित किया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय पुरूष
फुटबॉल टूर्नामेंट है। रूस इस प्रतियोगिता
की मेज़बानी प्रथम बार कर रहा है।
फीफा विश्व कप 2018
का उद्घाटन मैच मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में होगा, जिसमें रूस और सऊदी अरब की
टीमें आमने-सामने होंगी। रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में एक महीने तक 64 मैच
खेले जाएंगे। दुनिया भर की 32 टीमें इस विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें
8 ग्रुप में बांटी गई हैं।
मैस्कॉट (शुभंकर):
शुभंकर, लंबे समय से फीफा वर्ल्ड कप का अहम हिस्सा रहा है। साल 1966
में इंग्लैंड में हुए फीफा विश्व कप से शुभंकर की शुरुआत हुई और फीफा विश्व कप के
इतिहास में तब से लेकर अब तक 13 शुभंकर रहे हैं। 1966 में बने शुभंकर का नाम
'विली' था।
रूस में हो रहे फीफा
वर्ल्ड कप 2018 में चश्मा पहने भेड़िया को शुभंकर के रुप में चुना गया है। स्पेस
सूट पहने इस शुभंकर को 'जाबीवाका' नाम दिया गया है। रूसी भाषा में जाबीवाका का
अर्थ होता है, जो स्कोर कर सके।
साल 2014 में ब्राजील
में हुए फीफा विश्व कप में वहां की विलुप्त होती कई देशी प्रजातियों को शुभंकर के
रूप में दर्शाया गया, जिसका नाम 'फूलेको' था।
फीफा विश्व कप:
फ़ीफा विश्व कप
फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा), के सदस्य देशों की राष्ट्रीय टीमों
द्वारा खेली जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है। इसे वर्ष 1930 में
उद्घाटन टूर्नामेंट के बाद से हर चार साल के अंतर पर आयोजित किया जाता है। वर्ष
2014 में ब्राजील में आयोजित किये गए टूर्नामेंट को जर्मनी ने जीता था।
वर्ष 2022 के फीफा
फुटबॉल विश्व कप का आयोजन कतर में किया जायेगा, जबकि अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा
को संयुक्त रुप से 2026 के फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए चुना गया है।
2026 का फीफा विश्व
कप अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें 48 टीमें
उतरेंगीं और 34 दिन में 80 मैच खेले जाएंगें। फिलहाल अभी फीफा विश्व कप में 32
टीमें खेलती हैं और एशियाई देशों ने अपना प्रतिनिधित्व कम होने का ऐतराज जताया था।
अब एशियाई देशों को 8 स्लॉट मिलेंगे जो कि पहले 4 ही थे।