Current Affairs : 01-06-2018


बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत   बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत  कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!


राष्ट्रीय
  • गज यात्रा अभियान को वन्यजीव ट्रस्ट ऑफ इंडिया (WTI) ब्रांड एंबेसडर दिया मिर्जा ने इस राज्य में आयोजित एक समारोह में ध्वजांकित किया है - मेघालय
  • इस राज्य की सरकार ने 'रीयूज़ ऑफ़ ट्रीटिड वेस्ट वाटर पालिसी' का अनावरण किया जिसका उद्देश्य नर्मदा नदी जैसे ताजे पानी के स्रोतों पर राज्य की निर्भरता को कम करना है – गुजरात
  • इस मंत्रालय ने उत्पादकों को बिजली भुगतानों में पारदर्शिता लाने के लिए प्राप्ति ऐप लांच किया - विद्युत मंत्रालय
  • शोधकर्ताओं ने इस मानव अंग को 3डी प्रिंट के जरिये विकसित किये जाने की घोषणा की – कॉर्निया
  • भारत, पाक डीजीएमओ इस वर्ष के युद्धविराम समझौते को पूरी तरह से लागू करने के लिए सहमत हुए - 2003
  • एनएसई-एसजीएक्स विवाद मामले में इन्हें मध्यस्थ के रूप में नियुक्त किया गया - न्यायमूर्ति एस जे वजीफदार
  • इस राज्य के छाऊ मास्क को जीआई टैग मिला है - बंगाल
अंतर्राष्ट्रीय
  •  जिस सॉफ्टवेयर कंपनी ने हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ विश्व की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी- माइक्रोसॉफ्ट
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2018 को इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का जितने दिनों का वीज़ा मुफ्त में देने की घोषणा की-30
  •  भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए इस नाम से उत्तराखंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया – सूर्य किरण
  • इस देश ने निपाह वायरस (एनआईवी) के संक्रमण के कारण केरल से ताजा फलों और सब्जियों का आयात प्रतिबंधित किया - यूएई
  • अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7.3%
  •  वह भारतीय राज्य जिसने विभाजन के चार वर्ष पश्चात् अपने राजकीय चिन्हों की घोषणा की – आंध्र प्रदेश
  • यह भारतीय-अमेरिकी सम्मेलन की पहली बार मेजबानी करेगा - यूएस कैपिटॉल
  • यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित करके रखा गया - यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड
  • भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, रेलवे, अंतरिक्ष, फार्मा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक और शिक्षा क्षेत्र समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं -15

बैंकिंग
  • इस बैंक ने बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ एक अज्ञात व्हिसिल ब्लोअर की शिकायत पर स्‍वतंत्र जांच कराने की घोषणा की है - आईसीआईसीआई बैंक
  •  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की जितने करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की है-177 करोड़ रुपये

व्यक्ति विशेष
  • भारत के इस देश के राजदूत पंकज सरन को डिप्टी एनएसए बनाया गया है - रूस
  • सुप्रीम कोर्ट के इन पूर्व न्यायाधीश को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल
  • एलिसिया पुचेता को इस देश की पहली अंतरिम महिला राष्ट्रपति के रूप में नामित किया गया - पराग्वे
खेल
  • एफसी बायर्न यूथ कप विश्व फाइनल्स में भारत की टीम इस स्थान पर रही है - सातवें
  • आईओए, एशियाई खेल आयोजकों ने इस रिले से संबंधित करार पर हस्ताक्षर किये - मशाल रिले
सामान्य ज्ञान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान के मामले में अमरीका और चीन के बाद इस देश का तीसरा स्थान है - भारत
  • संयुक्त राष्ट्र के पिछले 70 सालों के विभिन्न शांति रक्षक अभियानों में इस देश के सबसे अधिक शांतिरक्षक शहीद हुए हैं - भारत
  • ओड़िशा के चांदीपुर में प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट एस्टैब्लिशमेंट से इस रॉकेट के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया गया - पिनाक
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 13 January 2025 at 10:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..