•
हरियाणा सरकार ने राज्य के पुरुष कर्मचारियों को जितने दिन की 'पैटरनिटी
लीव' (पितृत्व अवकाश) देने का फैसला लिया है-15
दिन
• विश्व पर्यावरण दिवस-2018 का थीम है- प्लास्टिक से होने वाले कचरे को समाप्त करना
• दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में जिसे नामित किया गया- कगिसो रबाडा
• जिस बैंक ने हाल ही में डिजिटल माध्यम से लेनदेन बढ़ने के साथ ही ग्राहकों को इसमें होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क किया है- भारतीय रिजर्व बैंक
• हाल ही में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर यह रखा गया है - पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
• एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कचरा उत्पादन के मामले में विश्व में जिस देश का 5वां स्थान है- भारत
• जिस देश की कंपनी गैज़प्रोम ने लिक्विफाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) की पहली खेप भारत भेजी है- रूस
• स्विस बैंक यूबीएस द्वारा कराए गए सर्वे में जिस शहर के लोगों को सबसे अधिक मेहनतकश बताया गया है- मुंबई
• सोशल मीडिया पर महिलाओं को अभद्र और अशिष्ट रूप में प्रस्तुत करने से रोकने के लिए इस विभाग के अंतर्गत एक केंद्रीय एजेंसी बनाने का निर्णय किया गया है – राष्ट्रीय महिला आयोग