बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत बैंकिंग जागरूकता,स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!
राष्ट्रीय
- देश का प्रत्यक्ष
विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले साल (2017) कम होकर 40 अरब डॉलर पर आ गया. वर्ष
2016 में यह इतने अरब डॉलर था - 44 अरब डॉलर
- इस राज्य में
व्यवसाय को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार ने ‘बिजनेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च
किया है – पंजाब
- राष्ट्रपति ने ‘क्वीन पाईनेपल’ को इस राज्य का ‘स्टेट
फ्रूट’ घोषित किया है – त्रिपुरा
- क्यूएस वर्ल्ड
बेस्ट यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2019 में इतने भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं – 24
- इस राज्य ने नीम
और ब्लैक बक को क्रमशः राजकीय पेड़ और राजकीय पशु घोषित किया गया है - आंध्र प्रदेश
बैंकिंग
- इस संस्था ने
घोषणा की है कि लघु अवधि के तीन लाख तक के फसल ऋणों पर ब्याज में सब्सिडी
देने की योजना चालू वित्त वर्ष से प्रत्यक्ष अंतरण लाभ के माध्यम से लागू
की जाएगी - भारतीय रिजर्व बैंक
अंतर्राष्ट्रीय
- अमेरिका में
स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त करने के लिए कतार में शामिल उच्च कौशल युक्त
पेशेवरों में से तीन चौथाई संख्या इस देश के लोगों की है – भारत
- भारत और इस देश ने
स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं - नॉर्वे
- मंडेला-गांधी युवा
सम्मेलन 2018 यहाँ आयोजित हुआ है - पीटरमैरिट्जबर्ग
खेल
- वर्ष 2017-18 सीजन
के लिए पॉली उमरीगर अवॉर्ड इन्हें प्रदान किया गया है - विराट कोहली
व्यक्ति विशेष
- यह आईफा लाइफटाइम
अचीवमेंट पुरस्कार 2018 प्राप्त करेंगे - अनुपम खेर
सामान्य ज्ञान
- अपगर स्कोर (Apgar Score) का अविष्कार इन्होंने किया था - डॉ. वर्जीनिया अपगर
- इसके जरिये पता
लगाया जाता है कि प्रसूति के दौरान दिए गए एनेस्थिशिया का बच्चे पर क्या असर
पड़ा है - अपगर स्कोर
- विश्व निवेश
रिपोर्ट 2018 यह संस्था प्रकाशित करती है - यूएन कांफ्रेंस आॅन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
(अंकटाड)
- गोल्ड मोनेटाइजेशन
स्कीम इस वर्ष में लागू की गयी थी - 2015