Current Affairs : 12-06-2018


बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत   बैंकिंग जागरूकता,स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत  कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!

राष्ट्रीय
  • यह संस्थान भारत की पहली स्वदेशी लिथियम आयन बैटरी परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराएगा - सीएसआईआर प्रयोगशाला
  • आईएमडी इस सिस्टम की मदद से बाढ़ का पूर्वानुमान जारी कर सकेगा - फ्लैश फ्लड गाइडेंस सिस्टम
  • अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी की एक टीम ने पहली बार पृथ्वी से छह गुना बड़े और लगभग 600 प्रकाश वर्ष दूर सूर्य के समान सितारे की चक्कर लगाते हुए एक ग्रह को देखा। इस ग्रह और सितारे दोनों को यह नाम दिया गया है - एपिक (EPIC)
  • इस राज्य की सरकार ने अपने राज्य में पी.गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी की स्थापना के लिए हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन (पीजीबीएफ) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – ओडिशा
  •  विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर 5 जून 2018 को कौन सा भारतीय समुद्र तट पर्यावरण अनुकूलता तथा स्वच्छता के लिए प्रदान किया जाने वाला ब्ल्यू फ्लैग सर्टिफिकेशन (Blue Flag Certification) हासिल करने वाला एशिया का पहला तट बन गया? - चन्द्रभागा तट (ओडीशा)
  • रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने ओडीशा (Odisha) में बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर स्थित कौन से प्रस्तावित बंदरगाह (port) के निर्माण की स्वीकृति जून 2018 के दौरान प्रदान कर दी?सुबर्णरेखा बंदरगाह (Subarnarekha Port)
  •  केन्द्र सरकार ने चीनी (Sugar) का क्या नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित किया?29 रुपए प्रति किलो
  • सैम्पल पंजीकरण प्रणाली (Sample Registration System - SRS) द्वारा जून 2018 में जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारत की नवीनतम मातृ मृत्यु दर (Maternal Mortality Ratio - MMR) कितनी है? - 130
बैंकिंग
  • इस बैंक ने 1000 करोड़ रुपये एकत्रित करने के लिए एक नई तरह की जमा योजना ‘ग्रीन फ्यूचर: डिपाजिट’ शुरू की - यस बैंक
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वर्ष 2018-19 की दूसरी द्वि-मासिक मौद्रिक समीक्षा में 6 जून 2018 को रेपो दर (Repo Rate) में 25 आधार अंकों (basis points) की वृद्धि करने की घोषणा की। आरबीआई ने पिछली बार कब रेपो दर में वृद्धि की थी?जनवरी 2014 में
अंतर्राष्ट्रीय
  • भारत ने इस देश के महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) प्रोजेक्ट का 10 जून 2018 को एक बार फिर समर्थन करने से इन्कार कर दिया - चीन
  • इन्होंने 10 जून 2018 को घोषणा की कि यूरोप कनाडा की ही तरह स्टील और एल्यूमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ काउंटर उपायों को लागू करेगा - जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल
  • एससीओ शिखर सम्मेलन में इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए - क़िंगदाओ घोषणा
  • जी7 शिखर सम्मेलन में लड़कियों की शिक्षा के लिए इतने बिलियन डॉलर खर्च करने का निर्णय लिया गया - 3 बिलियन डॉलर
खेल
  • केन्या को फ़ाइनल में 2-0 से हराकर इस देश ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप ख़िताब जीता है - भारत
  • वर्ल्‍ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के इस खिलाड़ी को 6-4, 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया - डोमिनिक थिएम
  • इस देश की महिलाओं ने रोमांचक मुकाबले में छह बार के चैम्पियन भारत को हराकर टी-20 एशिया कप खिताब जीत लिया - बांग्लादेश
व्यक्ति विशेष
  • एनआईए के इन पूर्व प्रमुख हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है - शरद कुमार
  • इन्हें एरिट्रिया देश के लिए भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया - रविंद्र प्रसाद जयसवाल
सामान्य ज्ञान
  • वर्तमान केंद्रीय सतर्कता आयुक्त हैं - केवी चौधरी
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग इस वर्ष में स्थापित किया गया था - 1964
  • केन्द्रीय सतर्कता आयोग के गठन की सिफारिश इस समिति द्वारा की गयी - संथानम समिति
  • एरिट्रिया की राजधानी है - असमारा

ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..