राष्ट्रीय
- इस संस्था के पास वित्त वर्ष 2017-18 में 1,300 से अधिक
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पंजीकरण कराया है - सेबी
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मातृत्व-मृत्युदर अनुपात में
इतने प्रतिशत कमी लाने पर भारत की सराहना की है - 77%
- यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के सहयोग
से गृह मंत्रालय द्वारा तैयार देश के पहले राष्ट्रीय आपदा जोखिम सूचकांक में
यह राज्य सर्वाधिक आपदा जोखिम वाला राज्य है – महाराष्ट्र
- इस शहर में भारत का पहला पुलिस संग्रहालय बनेगा – दिल्ली
- इस विभाग ने 5000 सीएससी वाई-फाई चौपाल केंद्रों का
शुभारंभ किया है - दूरसंचार विभाग (डीओटी)
- केंद्र सरकार ने ‘ब्लड बैंक’ का नाम यह करने का प्रस्ताव
किया - ब्लड सेंटर
बैंकिंग
- देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1,325
करोड़ रुपये की वसूली के लिए इस महीने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) वाले
इतने बड़े खातों की नीलामी करेगा - 12
- वित्तीय वर्ष 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों
(पीएसबी) द्वारा पेश किया गया संयुक्त नुकसान इतने करोड़ रुपये से अधिक का था
- 87,357 करोड़
- इस संस्था ने पेमेंट कंपनियों को एक लेटर लिखकर यूजर्स के
डेटा को देश में ही स्टोर करने की तैयारियों का ब्यौरा मांगा है - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
अंतर्राष्ट्रीय
- सऊदी अरब, कुवैत और यूएई ने इस देश के लिए 2.5 बिलियन
डॉलर सहायता पैकेज को मंजूरी दी – जॉर्डन
- इस देश ने संयुक्त अरब अमीरात की मानवाधिकारों के उल्लंघन
मामले पर आईसीजे में शिकायत की - कतर
व्यक्ति विशेष
- यूपीएससी के इस सदस्य को 20 जून से आयोग का तत्कालीन
अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - अरविंद सक्सेना
खेल
- इनकी भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉरिशस
सीनियर इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नमेंट में महिला युगल का खिताब जीत लिया है
- सिमरन सिंघी और रितिका थाकर
- इन्होंने रूस में चल रहे उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट
में कांस्य पदक जीता है - गौरव बिधूड़ी
सामान्य ज्ञान
- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की स्थापना भारतीय संविधान
के इस अनुच्छेद के तहत की गयी है - अनुच्छेद 315
- यूपीएससी में एक अध्यक्ष और दस अन्य सदस्य शामिल होते हैं,
जिनकी नियुक्ति और पदच्युति इनके द्वारा की जाती है – राष्ट्रपति
- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस का मुख्यालय यहाँ स्थित है
- हेग, नीदरलैंड
- संविधान का यह यूपीएससी सदस्यों की नियुक्ति और उनके
कार्यालय की अवधि से संबंधित है - अनुच्छेद 316