बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत बैंकिंग जागरूकता,स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!
राष्ट्रीय
·
नई व्यवस्था के
अंतर्गत पूर्वोत्तर परिषद के पदेन अध्यक्ष यह होंगे - गृह मंत्री
·
रक्षामंत्री ने 13 जून
2018 को इस देश के हनोई में सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रक्षा इकाई भारत
इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड़ (बीईएल) के पहले प्रतिनिधि दफ्तर का उद्घाटन किया - वियतनाम
·
इस मंत्रालय के सोलर
(सौर) चरखा मिशन की शुरूआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 27 जून 2018 को नई दिल्ली
में करेंगे - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई)
·
यह संस्था समग्र जल
प्रबंधन सूचकांक जारी करेगी - नीति आयोग
·
प्रधानमंत्री मोदी इस
राज्य में आधुनिक तथा विस्तारित भिलाई इस्पात संयंत्र राष्ट्र को समर्पित
करेंगे - छत्तीसगढ़
·
केंद्र ने इस राज्य की
पुलिस में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिये दो महिला बटालियनों की मंज़ूरी दी
- जम्मू-कश्मीर
·
इस संस्था ने मोबाइल
आधारित एप्लिकेशन 'अटसनमोबाइल' विकसित किया है - रेल सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस)
·
इस राज्य की सरकार ने
पूर्वोत्तर राज्य के चयनित गांवों में अनुसंधान एवं विकास की सुविधा पहुंचाने के
उद्देश्य से आंध्र प्रदेश में चल रहे स्मार्ट विलेज मूवमेंट (एसवीएम) के साथ
समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - अरुणाचल प्रदेश
·
केंद्र सरकार ने जिस बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं- एचडीएफसी बैंक
·
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश भर में अगले दो-तीन वर्षों में जितने डोप्लर रडार जोड़ेगा-27
·
रेल सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा कैशलेस टिकट के लिए विकसित किया गया मोबाइल एप्लीकेशन –अटसनमोबाइल
·
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत रायपुर से इस स्थान तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया – जगदलपुर
बैंकिंग
·
केन्द्रीय मंत्रिमंडल
ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम इतने करोड़ रुपये तक अतिरिक्त शेयर
पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है - 24,000 करोड़
·
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इतने क्लस्टरों में सोलर चरखा मिशन आरंभ किया जायेगा – 50
अंतर्राष्ट्रीय
·
संयुक्त राष्ट्र महासभा
ने गज़ा में फलिस्तीनियों के मारे जाने पर इस देश की निंदा का प्रस्ताव स्वीकार
किया - इजराइल
·
इस देश और मेसेडोनिया
के बीच पूर्ववर्ती यूगोस्लाव रिपब्लिक के नाम को लेकर उत्पन्न विवाद के समाधान के
लिए ऐतिहासिक समझौता हुआ है – ग्रीस
·
मालदीव की एक अदालत ने जिस पूर्व राष्ट्रपति को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है- मामून अब्दुल गयूम
·
जिस देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 का आयोजन होगा- नेपाल
·
जिस देश के एक संघीय न्यायाधीश ने दूरसंचार और केबल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एटीऐंडटी और मीडिया कंपनी टाइम वॉर्नर के 5.7 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित सौदे को बिना किसी शर्त के मंज़ूरी दे दी है- अमेरिका
व्यक्ति विशेष
·
स्मार्ट विलेज मूवमेंट
की पहल शुरू करने वाले व्यक्ति का नाम है - सोलोमन डार्विन
खेल
·
रूस में फीफा विश्व कप
2018 शुरू हुआ है। इसका उद्घाटन मैच मास्को के इस स्टेडियम में होगा – लुज्निकी
·
भारत और अफगानिस्तान
क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच यहाँ खेला जा रहा है - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
·
गावित मुरली कुमार ने गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
सामान्य ज्ञान
·
पूर्वोत्तर परिषद की
स्थापना इस अधिनियम के अंतर्गत की गई थी - पूर्वोत्तर परिषद अधिनियम, 1971
·
जीएईएलएफ इतने देशों के
राष्ट्रीय लिम्फेटिक फाइलेरिया मुक्ति कार्यक्रम का गठबंधन है - 72
·
युद्धग्रस्त बंदरगाह
शहर हुदैदा इस देश में स्थित है – यमन