Current Affairs : 18-06-2018


बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत   बैंकिंग जागरूकता,स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत  कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!


राष्ट्रीय
·        अमेरिकी कंपनी वर्जिन हाइपरलूपवन की सहायता से इस राज्य की सरकार हाइपरलूप प्रौद्योगिकी विकसित करने पर विचार कर रही है - महाराष्ट्र
·        106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस यहाँ आयोजित की जाएगी - जालंधर
·        वैज्ञानिकों ने भारत के इतने राज्यों के भूजल में व्यापक मात्रा में यूरेनियम घुला पाया है - 16
·        इस राज्य के नवादा गाँव में 'सहायक उत्पादन इकाई और कृत्रिम अंग फिटिंग सेंटर' की आधारशिला रखी गयी – नवादा
·        वह पद जिसके लिए केंद्र सरकार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा की अपेक्षा सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की – आईएएस अधिकारी
·        इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में हुई हिंसा से भारत में जीडीपी को इतना प्रतिशत हानि हुई है – नौ प्रतिशत
·        रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की शिकायतों के निवारण हेतु लॉन्च किया गया एप्प – रेल मदद
·        रेलवे मंत्रालय द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काउंटर पर लाइन लगाये बिना इस सुविधा से टिकट प्रदान किए जायेंगे – साझा सेवा केंद्र
·         केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तीसरे चरण के तहत जितने स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों को जोड़ा है- दस
·         हरियाणा सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी है-42 वर्ष

बैंकिंग
·        इस संस्था ने ऋणपत्र (डेब्ट) में निवेश करने हेतु एफपीआई के लिए मानदंडों को आसान बनाया – आरबीआई
·         लघु अवधि के जिस सीमा तक के फसल ऋणों पर ब्याज में सब्सिडी देने की योजना चालू वित्त वर्ष से प्रत्यक्ष अंतरण लाभ के माध्यम से लागू की जाएगी-3 लाख रुपये
·        वह सरकारी संगठन जिसने स्टार्टअप्स को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने की सुविधा देने के लिए एक पैनल गठित किया – सेबी
·         केंद्र सरकार ने जिस बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं- एचडीएफसी बैंक
·         सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इतने क्लस्टरों में सोलर चरखा मिशन आरंभ किया जायेगा – 50

अंतर्राष्ट्रीय
·        इस देश के राष्ट्रपति ने भारत के साथ असम्पशन द्वीप समझौते को रद्द करने की घोषणा की - सेशल्स
·        इस देश ने छात्रों के लिए आसान वीजा नियम वाले देशों की सूची से भारत को अलग किया – ब्रिटेन
·         वह देश जिसके अनुसार नाटो की नई सैन्य योजना पूरे महाद्वीप के लिए खतरा है – रूस
·        एससीओ बैठक में इस देश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुज़रने वाली चीन की परियोजना 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना का समर्थन नहीं किया – भारत
·        जी-7 ने सम्मेलन के दौरान शरणार्थियों समेत महिलाओं और लड़कियों की सहायता व शिक्षा के लिए इतना खर्च करने की घोषणा की है – तीन बिलियन डॉलर
·        वह स्थान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच वार्ता आयोजित की गई – सेंटोसा द्वीप
·        वह देश जिसमें वर्ष 2018 का जी-7 सम्मेलन आयोजित किया गया – कनाडा
·        भारत ने एनआईपीआई पहल के तहत जिस देश के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं- नॉर्वे
·         जिस देश ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत भारत से गैर-बासमती चावल आयात करने पर सहमति मिली- चीन
·        स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण स्वच्छता कवरेज जून 2018 में जितने प्रतिशत तक पहुँच गया-85%

व्यक्ति विशेष
बीमा विपणन फर्मों (आईएमएफ) के तीन साल पुराने नियमों की समीक्षा के लिए बीमा नियामक आईआरडीएआई ने इनकी अध्यक्षता में 10 सदस्यीय उच्चस्तरीय पैनल का गठन किया है - सुरेश माथुर
·        केंद्र सरकार ने इन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है – अरविन्द सक्सेना
·        तेलंगाना की वह छात्रा जो मात्र 16 साल की उम्र में बी.टेक. की पढ़ाई पूरी करके राज्य की सबसे कम उम्र की महिला इंजीनियर बन गई हैं - कासीभट्ट सम्हिता
·        केंद्र सरकार ने इन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग का प्रमुख नियुक्त किया है – शरद कुमार

खेल
·        इस देश के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो चार वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के चौथे फुटबॉलर बने – पुर्तगाल
·         भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अब तक इतने गोल दागकर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी की – 64
·        वह खिलाड़ी जिसने फ्रेंच ओपन टेनिस ख़िताब जीता है – राफेल नडाल
·        भारत ने जिस देश को हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब -2018 जीता- केन्या
·         जिस एशियाई देश में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया- जापान
·        इस महिला खिलाड़ी ने महिला एकल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 जीता है - सिमोना हालेप
·        इस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया है – न्यूज़ीलैंड
·        भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का नाम जिनकी शिकायत पर SAI ने क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक औचक निरीक्षण करने का आदेश जारी किया – हरेन्द्र सिंह

सामान्य ज्ञान
·        सेशल्स के वर्तमान राष्ट्रपति हैं - डैनी फॉरे
·        सेशेल्स की राजधानी - विक्टोरिया
·        सेशेल्स की मुद्रा - सेशल्सी रुपया
·        106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की थीम है - फ्यूचर इंडिया: साइंस एंडटेक्नोलॉजी
·        डब्ल्यूएचओ के मानकों के मुताबिक भारत के लिए प्रति लीटर पानी में यूरेनियम की मात्रा इतने माइक्रोग्राम तय की गई है - 30 माइक्रोग्राम
·         विश्व भर में इस दिन बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध लोगों में जागरुकता फैलाना है – 12 जून



ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..