Reasoning Tricks : इनपुट-आउटपुट की मूल बातों को समझें

प्रिय प्रतियोगी,
इनपुट आउटपुट बैंकिंग परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रमुख अध्‍यायों में से एक है। जैसा कि आपमे से अधिकांश लोगों को पता है कि आईबीपीएस पीओ परीक्षा 20 नवम्‍बर को आयोजित होनी है और इसमें इस अध्‍याय से लगभग 5 सवाल पूछे जा सकते हैं। यदि आपको इस अध्‍याय से जुड़ी मूलभूत जानकारी है तो आपके लिये यह खण्‍ड बहुत आसान और स्‍कोरिंग होगा। आज हम आपके साथ इस अध्‍याय से
जुड़ी सम्‍पूर्ण सूचना साझा कर रहे हैं आशा करते हैं कि आगामी परीक्षा में यह आपके लिये सहायक होगी।
सबसे पहले हम मशीन इनपुट का अर्थ समझते हैं। मूल रूप से यह लॉजिकल रीजनिंग का विषय है जिसमें शब्‍दों, संख्‍याओं और उनके क्रमों का विभिन्‍न चरणों में विशेष अनुक्रम दिया होता है। आपको इनपुट और बाकि चरणों में दिये गये पैटर्न को पहचान कर आपको पैटर्न के अनुसार प्रश्‍न में दिये गये कथन में उत्‍तर का चुनाव करना है।
किसी कथन में दिये गये इनपुट को कई तरीको से व्‍यवस्थित किया जा सकता है। लेकिन हम यहाँ परीक्षा में पूछे जा सकने वाले प्रमुख पैटर्न के बारे में बता रहे हैं।
1. एक बार स्‍थानांतरण पैटर्न –
यह सबसे सामान्‍य पैटर्न और अधिकांश प्रश्‍न इस पर आधारित होते हैं। इसमें एक विशेष शब्‍द या संख्‍या को उसके पूर्व स्‍थान से हटाकर सामान्‍यत: आखिरी छोर पर रख दिया जाता है। यह बदलाव कई पैटर्न पर निर्भर हो सकता है, उदाहरण के लिये, ये शब्‍दों में स्‍वर/व्‍यंजन, संख्‍या में सम/विषम, दिये गये शब्दों में अक्षरों की संख्‍या इत्‍यादि के बढ़ते/घटते क्रम पर आधारित हो सकता है।
निम्‍नलिखित उदाहरण को देखें –
इनपुट - 89 bind 32 goal house 61 12 joy
चरण I - 12 89 bind 32 goal house 61 joy
चरण II - 12 joy 89 bind 32 goal house 61
चरण III - 12 joy 32 89 bind goal house 61
चरण IV - 12 joy 32 house 89 bind goal 61
चरण V - 12 joy 32 house 61 89 bind goal
चरण VI - 12 joy 32 house 61 goal 89 bind
अब यदि आप उपरोक्‍त दिये गये इनपुट को देखें, तो आप स्‍पष्‍ट पैटर्न देख सकेंगे। संख्‍या और शब्‍द क्रमिक चरणों में अपना स्‍थान बदल रहे हैं, संख्‍याएं बढ़ते क्रम में है और अक्षर घटते क्रम में। चरण I में, 12 सबसे छोटा अंक होने के कारण बायें ओर सबसे किनारे है जबकि बाकि का क्रम अपरिवर्तित रहा है। चरण II में, Joy (अक्षर J) वर्णानुक्रम में सबसे पहले होने के कारण सबसे पहले बदला गया है। फिर चरण III में, दूसरी सबसे छोटी संख्‍या 32 का स्‍थान परिवर्तन हुआ है। और यह प्रक्रिया तब तक चली जब तक कि सभी संख्‍याएं और अक्षर पैटर्न के अनुसार व्‍यवस्थित नहीं हो गये। एक बार पैटर्न पता चलने के बाद, आप प्रश्‍न में दिये गये इनपुट के कई चरण बना सकते हैं।
2. दो बार स्‍थानांतरण – यह पैटर्न एक बार स्‍थानांतरण जैसा ही है केवल एक अंतर यह है कि इसमें इनुपट के दोनों ओर से स्‍थानांतरण होता है। स्‍थानांतरण एक चरण या एकांतर चरण में हो सकता है। निम्‍न उदाहरण पर ध्‍यान दें-
इनुपट: more 40 great and 60 74 will
चरण I: 74 more 40 great 60 will and
चरण II: 74 60 more 40 will and great
चरण III: 74 60 40 will and great more
चरण IV: 74 60 40 and great more will
अब, यदि आप उपरोक्‍त क्रम को देखें, तो आप दोनों छोर से परिवर्तन को देख सकेंगे। 74 सबसे बड़ी संख्‍या होने के कारण बायें ओर किनारे पर है और ‘and’ वर्णानुक्रम में सबसे छोटा होने के कारण सबसे दायें ओर है। यहाँ एक चरण में दोनों छोर पर स्‍थानांतरण हुआ है।
इस प्रकार के प्रश्‍नों को हल करते समय ध्‍यान रखने योग्‍य बातें –
  • अनुक्रम का पैटर्न तय करने से पहले कम से कम 2 से 3 चरणों को देखें। ऐसा इनपुट के आखिरी चरण में भी करें। इससे आपको दिये गये आउटपुट में पैटर्न का पता चलेगा।
  • यह सुनिश्चित करें कि आप नि‍रीक्षण के दौरान इनपुट के दोनों सिरों को देख रहे हैं।
  • व्‍यवस्‍था के विभिन्‍न चरणों को लिखने के दौरान, अपना समय बचाने के लिये शब्‍द को लिखने के बजाय उसके पहले अक्षर को लिखें। (जब आप इस विधि को अपनाये तो यह सुनिश्चित कर लें कि समान अक्षर से शुरुआत वाले दो शब्‍द न हो) उदाहरण के लिये –
    42 demand earning 64 6 element 9 them output 81 summer 8 power 4 jungle
    विभिन्‍न चरणों में हर बार प्रत्‍येक शब्‍द लिखने के बजाय हम आसानी से लिख सकते हैं –
    42 d ea 64 6 el 9 t o 81 s 8 p 4 j
  • पहले चरण में संख्‍या या अक्षरों के क्रम/ रैंकिंग को रेखाकिंत करने की कोशिश करें, जिससे आपके पास स्‍पष्‍ट क्रम होगा जिसमें आपको उन्‍हें व्‍यवस्थित करना है।
  • सामान्‍य पैटर्न के अलावा आप संख्‍याओं पर आधारित गणितीय पैटर्न पर आधारित समस्‍याएं भी देख सकते हैं। इस प्रकार के प्रश्‍नों को हल करने के दौरान सावधानी बरतें।
  • आप इनपुट के विभिन्‍न चरण लिखने से पहले प्रश्‍न को एकबार अच्‍छे से पढ़ लें। आखिरी चरण तक केवल तब लिखें जब प्रश्‍न में उसकी उपयोगिता हो।
  • दी गई व्‍यवस्‍था को शांति से समझें। आप अभ्‍यास के जरिये पैटर्न को आसानी से देख सकेंगे।
अब आप अध्‍याय से संबंधित मूल जानकारी जान चुके हैं, तो आप निम्‍न दी गई व्‍यवस्‍था का पैटर्न ढूँढ़ने का प्रयास करें।
इनपुट - 52 peak 91 snow freeze 46 cold 15 high 31 73 trek
चरण I - 15 52 peak snow freeze 46 cold high 31 73 trek 91
चरण II - 15 31 52 peak snow freeze 46 cold high trek 73 91
चरण III - 15 31 46 peak snow freeze cold high trek 52 73 91
चरण IV - 15 31 46 cold peak snow freeze high trek 52 73 91
चरण V - 15 31 46 cold freeze peak snow high trek 52 73 91
चरण VI - 15 31 46 cold freeze high peak snow trek 52 73 91
उपरोक्‍त चरण के आधार पर, नीचे दिये गये क्रम का अंतिम चरण पता करें
इनपुट - 67 hot sun 19 best 83 ice 49 ace 77 cut 37
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..