राष्ट्रीय
·
फार्मा क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इस देश के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी -उज्बेकिस्तान
·
डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण ____ का उद्घाटन किया -WAYU
·
रक्षा खरीद परिषद ने इन टैंकों के लिए एक हजार इंजन खरीदने की मंजूरी दी -टी-72
·
स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च करने वाले दुनिया के 195 देशों की सूची में भारत इस स्थान पर है -158
अंतर्राष्ट्रीय
·
विश्व पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष इस दिन को मनाया जाता है -27 सितम्बर
·
जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने यहाँ पर दो रोवर्स भेजे -क्षुद्रग्रह
बैंकिंग
·
फाइनेंशियल सर्विसेज विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय ने इसके साथ मिलकर वित्तीय समावेशन (एफआई) पहल के हिस्से के रूप में जन धन दर्शक नामक एक मोबाइल ऐप विकसित किया है -राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी)
·
एनआईसी की स्थापना इस वर्ष में हुई थी -1976
खेल
·
जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव की दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के ऊपर जीत के साथ ही टीम यूरोप ने इस टीम को मात देकर रोड लेवर कप का खिताब जीत लिया -विश्व टीम
·
'रोड लेवर कप' प्रतियोगिता का आयोजन अगली बार इस देश में किया जाएगा -जेनेवा
व्यक्ति विशेष
·
मुख्य न्यायाधीश __ की अध्यक्षता में अदालत की पांच न्यायाधीशीय पीठ ने 27 सितम्बर को आईपीसी की धारा 497 को असंवैधानिक और मनमानी घोषित कर दिया -दीपक मिश्रा
·
हॉकी कमेंटरी के लिए मशहूर कमेंटेटर ___ का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया -जसदेव सिंह
सामान्य ज्ञान
·
भारतीय वायुसेना ने इस विमान से स्वदेशी विकसित विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल अस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया -Su-30
·
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन मुख्यालय है - गुरुग्राम, भारत