राष्ट्रीय
- टाइम्स हायर एजुकेशन ने विश्व के बेहतरीन विश्वविद्यालयों की एक सूची जारी की है। इस सूची में पहले नंबर पर __ विश्वविद्यालय है -ऑक्सफोर्ड
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 में अबूधाबी यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी में मंदिर निर्माण की योजना को अपनी मंजूरी दी थी। यह मंदिर इस वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा -2020
अंतर्राष्ट्रीय
- आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) के इतिहास में इस देश को 57 अरब डॉलर का सबसे बड़ा ऋण प्राप्त हुआ -अर्जेंटीना
- इस देश ने भारत से गैर-बासमती चावल के आयात की स्वीकृति दे दी है -चीन
बैंकिंग
- इस बैंक ने बैंकों को देश के मुद्रा बाजारों को प्रभावित करने वाली तरलता दाब को कम करने के लिए सांविधिक नकदी भंडार को और बढ़ाने की अनुमति दी है -भारतीय रिजर्व बैंक
- आरबीआई के मुताबिक, बैंक अपनी एलसीआर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वैधानिक तरलता भंडार के तहत संपत्ति को 13% की तुलना में 15% कर सकते हैं, यहाँ एलसीआर का मतलब है -लिक्विड कवरेज रेश्यो
खेल
- हॉकी प्रतियोगिता 'एशियन चैम्पियंस ट्रोफी' का आयोजन इस देश में किया जाएगा -मलेशिया
- कोरियाई ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इस देश में किया गया -दक्षिण कोरिया
- इस राज्य के श्रीशंकर मुरली ने 27 सितम्बर को पुरुष लंबी कूद में 8.20 मीटर के प्रयास से नया नैशनल रेकॉर्ड बनाते हुए राष्ट्रीय ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता -केरल
व्यक्ति विशेष
- केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिक मंत्री ने 28 सितंबर, 2018 को नई दिल्ली में डाटा एनालिटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीईडीए) लांच किया -रविशंकर प्रसाद
- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री ___ 3 अक्टूबर को मुंबई में राजभवन से स्टार्टअप इंडिया महाराष्ट्र यात्रा का शुभारंभ करेंगे -सुरेश प्रभु
सामान्य ज्ञान
- राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष का नाम है -रेखा शर्मा
- महाराष्ट्र के राज्यपाल का नाम है -सी.विद्यासागर राव