राष्ट्रीय
- भारत के इस राज्य में पहले मेगा फूड पार्क खोला गया -गुजरात
- अक्टूबर 2018 में दिवाली के मौके पर प्रदूषणकारी फायरक्रैकर्स इस संस्था ने तैयार किए -CSIR
- देश के सबसे बड़े शुष्क डॉक (बंदरगाह) का शिलान्यास इस शिपयार्ड में किया गया -कोचिन शिपयार्ड
- सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर 5वां राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन इस राज्य में शुरू हुआ -असम
- सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य/केंद्र शाषित प्रदेश में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया -दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय
- भारत और इस देश ने 75 अरब डॉलर की मुद्रा अदला-बदली (करैंसी स्वैप) समझौते पर हस्ताक्षर किया -जापान
- दुनिया का सबसे बड़ा 'अंडर वन रूफ' हवाई अड्डा इस देश में शुरू हुआ -इस्तांबुल
बैंकिंग
- अमेरिका की इस कंपनी ने 34 अरब डॉलर नकदी और ऋण सौदे में सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट पर अधिग्रहण किया -IBM
- कार्ड स्वीकृति और डिजिटल भुगतान मंच स्थापित करने के लिए SBI और इस कंपनी ने समझौता किया -हिताची पेमेंट सर्विस इंडिया
खेल
- इस टेनिस खिलाड़ी ने अक्टूबर 2018 में अपने करियर में नौवीं बार बेसल ओपन जीता -रोजर फेडरर
- ग्रैंडमास्टर बी अधिबान 'आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट' में संयुक्त रूप से इस स्थान पर रहे -तीसरे
व्यक्ति विशेष
- अक्टूबर 2018 में बांग्लादेश की इस पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में सात साल जेल की सजा सुनाई गई -खालिदा जिया
- प्रसिद्ध उर्दू लेखक और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के पूर्व प्रमुख, पद्मश्री विजेता इस प्रोफेसर का निधन हो गया -काजी अब्दुसत्तर
सामान्य ज्ञान
- CSIR की स्थापना इस वर्ष की गई थी -1942
- इटली के प्रधानमंत्री का नाम, जो अक्टूबर 2018 में भारत की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए थे -ज्यूसेपे कॉन्टे
- इटली की राजधानी का नाम है -रोम
- जर्मन चांसलर का नाम दें -एंजेला मर्केल