राष्ट्रीय
- नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शहर में 24 अरब रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया -वाराणसी
- 'योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन' का आयोजन भारत के इस राज्य में किया गया -गोआ
अंतर्राष्ट्रीय
- 12 से 18 नवंबर 2018 के बीच भारत और इस देश की नौसेना के बीच अभ्यास किया गया -इंडोनेशिया
- 12 नवंबर 2018 को भारत और इस देश ने फौजदारी मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए -मोरक्को
बैंकिंग
- ''ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018'' इसने जारी की -क्रेडिट सुइस (Credit Suisse)
- क्रेडिट सुइस का मुख्यालय इस देश में है -ज्यूरिक, स्विट्जरलैंड
खेल
- फ़ूज़ौ चीन ओपन 2018 में महिला एकल का ख़िताब इस खिलाड़ी ने जीता -चेन यूफी (चीन)
- मर्सिडीज के इस ड्राइवर ने 11 नवंबर को ब्राजील ग्रां.प्री रेस में जीत दर्ज की -लुईस हैमिल्टन
व्यक्ति विशेष
- ये शख्स माउंट गिलुवे पर चढ़ाई करने वाला पहला भारतीय बन गया है -सत्यारूप सिद्धांता
- एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 'एंबेसडर ऑफ कॉनसाइंस अवार्ड' म्यांमार की इस काउंसिलर से अपना सर्वोच्च सम्मान वापस ले लिया -आंग सान सू की
सामान्य ज्ञान
- भारत का पहला जलमार्ग बंदरगाह इस शहर में शुरू हुआ -वाराणसी
- दुनिया में सबसे बड़ी बौद्ध आबादी वाला देश का नाम है -इंडोनेशिया