राष्ट्रीय
- इस केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) की ''युवा सहकार उद्यम सहयोग एवं नवाचार योजना'' नामक एक योजना का शुभारंभ किया -राधा मोहन सिंह
- भारत और ब्रिटेन ने 14 नवंबर को इस बीमारी का किफायती इलाजतलाश करने के मकसद से एक बड़े शोध कार्यक्रम की शुरुआत की -कैंसर
- 14 नवंबर को भारत के इस शहर में भारत में अंतरराष्ट्रीय चेरी ब्लॉसम महोत्सव- 2018 का तीसरा संस्करण शुरू हुआ -शिलांग
अंतर्राष्ट्रीय
- UAE का यह शहर 18 से 21 नवंबर के बीच 87वें अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) जनरल असेंबली 2018 की मेजबानी करेगा -दुबई
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 9 साल के बाद इस देश के खिलाफ प्रतिबंधों को हटा दिया है -एरिट्रिया
बैंकिंग
- RBI ने अनिर्दिष्ट कारणों से कुल इतने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के पंजीकरण के प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया -31
- SBI के चेयरमैन का नाम दें- रजनीश कुमार
खेल
- इंग्लैंड और चेल्सी के पूर्व मिडफील्डर सेवानिवृत्ति हुए -जो कोल
- बार्सिलोना के इस खिलाड़ी को फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया -लियोनेल मेस्सी
व्यक्ति विशेष
- सरकार ने इन्हे नए प्रवर्तन निदेशालय प्रमुख के रूप में नियुक्त किया -संजय मिश्रा
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खाली पड़े जज के पद पर नियुक्ति के लिए भारतीय मूल के इस शख्स को नामित किया -नियोमी राव
सामान्य ज्ञान
- सिंगापुर के उप प्रधान मंत्री का नाम दें- टी. शनमुगर्तनामम
- मेघालय की राजधानी का नाम है -शिलांग
- इंटरपोल का मुख्यालय यहाँ स्थित है -लियोन (फ्रांस)
- एरिट्रिया की राजधानी है -असमारा