राष्ट्रीय
- हाल ही में इस राज्य ने आधिकारिक उपयोग के लिए अपने नए प्रतीक का चयन किया -आंध्र प्रदेश
- गायकवाड़ पैनल ने मराठा समुदाय के लिए इतने प्रर्तिशत आरक्षण की सिफारिश की -16%
- 'हिमालयी राज्य क्षेत्रीय परिषद' का गठन इस आयोग ने किया -नीति आयोग
- महाराष्ट्र के इस जिले में दूसरे मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया -औरंगाबाद
अंतर्राष्ट्रीय
- भारत- ताइवान एसएमई डेवलॅपमेंट फोरम इस देश में आयोजित किया गया -ताइवान
- 13वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन इस देश में किया गया - सिंगापुर
बैंकिंग
- बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स ने एशिया व प्रशांत क्षेत्र का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जिनका नाम है -सिद्धार्थ तिवारी
- बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स की स्थापना इस वर्ष की गई थी -1930 (17 मई)
खेल
- इस भारतीय धावक को यूनिसेफ इंडिया का युवा राजदूत नियुक्त किया गया है -हिमा दास
- इस भारतीय खिलाड़ी ने 15 नवंबर को 150-अप प्रारूप में लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता -पंकज आडवाणी
व्यक्ति विशेष
- इस पत्रकार को राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार दिया गया -एन राम
- अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में (पुरुष और महिला दोनों वर्ग) इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि हासिल की -मिताली राज
सामान्य ज्ञान
- वर्ष 2014 में इस भारतीय राज्य का विभाजन किया गया था -आंध्र प्रदेश
- आंध्र प्रदेश और इस राज्य की राजधानी हैदराबाद है -तेलंगाना
- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली और एकलौती भारतीय खिलाड़ी का नाम दें -हिमा दास