राष्ट्रीय
·
49वे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह का शुभारंभ भारत के इस शहर में किया गया -पणजी (गोवा)
·
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय ने 22-24 नवंबर, 2018 के दौरान इस राज्य में ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ का आयोजन किया -
त्रिपुरा
अंतर्राष्ट्रीय
·
इस देश के राष्ट्रपति के निर्देश पर पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता राशि (1.66 अरब डॉलर) पर रोक लगा दी है। -अमेरिका
·
इस देश की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के प्रवासन समझौते को अस्वीकार कर दिया -ऑस्ट्रेलिया
·
भारत और इस देश की नेवी ने 2 सीक्रेट फ्रिगेट्स के लिए 500 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए -रूस
बैंकिंग
·
केंद्र सरकार और इस बैंक ने 20 नवंबर 2018 को नई दिल्ली में झारखंड विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना के लिए 310 मिलियन डॉलर के ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किया -विश्व बैंक
·
17 नवंबर को भारत के इस शहर में इंडो-जापान बिजनेस काउंसिल का बिजनेस फेस्टिवल आयोजित किया गया -पुणे
खेल
·
इस देश के क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान ने 20 नवंबर को अफगानिस्तान के अमीनी स्कूल को 1-0 से हराकर 59वें सुब्रत कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया- बांग्लादेश
·
भारतीय जिम्नास्टों ने इस देश में चल रहे एफआईजी एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक विश्व कप में पुरुष और महिला वर्ग में दो कांस्य पदक जीते -आज़रबाइजान
व्यक्ति विशेष
·
एशिया की पहली महिला न्यूरोसर्जन का निधन हो गया, इनका नाम है -टीएस कनका
·
इस सरोद वादक को दिल्ली में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया -उस्ताद अमजद अली खान
सामान्य ज्ञान
·
गोवा की राज्यपाल का नाम है -मृदुला सिन्हा
·
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का नाम दें -बिप्लब कुमार देब
·
आज़रबाइजान की राजधानी है -बाकू