Current Affairs : 16-12-2018

•    हाल ही में जिसने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद तथा गोपनीयता की शपथ ली- भारत भूषण व्यास

•    जिस राज्य के स्टार्ट-अप हेल्प अस ग्रीन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है- उत्तर प्रदेश


•    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 13 दिसंबर 2018 को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद के लिए जिसे नियुक्त किया है- ब्रिजेंद्र पाल सिंह

•    एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने के अपने अनुमान को बरकरार रखा है-7.3%

•    भारतीय रेलवे ने जनवरी 2019 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये की जीतनी योजनाएं शुरू कीं-41

•    भारत की वह टेबल टेनिस खिलाड़ी जिसको आईटीटीएफ ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार अवार्ड प्रदान किया गया – मणिका बत्रा

•    जलवायु परिवर्तन सूचकांक-2019 में भारत प्राप्त होने वाला रैंक है – 11वां

•    वह राज्य जिसके उच्च न्यायालय ने राज्य में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है – दिल्ली

•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व में 3 करोड़ नवजात बच्चे मौत की कगार पर हैं – यूनिसेफ

•    वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में हज समझौते पर हस्ताक्षर किये – सऊदी अरब
•    कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2018 में (1 दिसंबर तक) दुनियाभर में इतने पत्रकार जेलों में बंद किए गए – 251

•    रेलवे द्वारा जनवरी 2019 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये राशि से आरंभ की गई योजनाओं की संख्या है – 41

•    वह राज्य जिसके हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था इसलिए उस समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था – मेघालय
•    टीवीएस मोटर के चेयरमैन जिन्हें हाल ही में टाटा ट्रस्ट ने वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है – वेणु श्रीनिवासन

•    वह बैंक जिसने 31 दिसंबर तक देशभर में 40 नई शाखाएं खोलने की घोषणा की है जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 978 हो जाएगी – बंधन बैंक

•    ऑस्ट्रेलिया की 102 वर्षीय महिला का जो स्काईडाइविंग करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला बनीं हैं - अरीन ओशे

•    विश्व के इस भाग में वर्ष 2014-18 के दौरान कुल 28,523 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है – खाड़ी देश

•    इन्होने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है – के. चंद्रशेखर राव 

•    इन्हें हाल ही में टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018 चुना गया है – जमाल खाशोगी

•    नासा के अंतरिक्ष यान का नाम जिसने हाल ही में सौरमंडल के छोर तक पहुंचने का रिकॉर्ड कायम किया - वॉएजर-2
•    भारतीय रिज़र्व बैंक का नया गवर्नर जिसे नियुक्त किया गया है- शक्तिकांत दास

•    केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एशियाई विकास बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये-31 मिलियन डॉलर

•    वह क्रिकेटर जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया- अजय रोहेरा

•    हाल ही में जिस भारतीय शहर में सतत जल प्रबंधन पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया- मोहाली

•    जिस शहर में खेलो इंडिया युवा खेल-2019 आयोजित किया जाएगा- पुणे

•    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के घोषित नतीजों में टीआरएस नेता टी. हरीश राव ने सिद्दीपेट विधानसभा सीट से एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतकर लगातार जितनी बार जीत दर्ज की है- छठी बार

•    ग्लोबल कार्बन परियोजना के अनुसार, विश्व कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन जितने प्रतिशत तक बढ़ गया है-2.7 प्रतिशत
•    ऑहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के जिस प्रोफेसर ने ग्लिंका विश्व मृदा पुरस्कार 2018 को जीता- रतन लाल

•    भारत के जिस नियंत्रक व महालेखापरीक्षक को संयुक्त राष्ट्र लेखापरीक्षक पैनल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- राजीव महर्षि

•    हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड ने जितने किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने वाले लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर का विकास किया-किलोमीटर
•    वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने लंबी गर्दन और पूंछ वाले एक विशालकाय शाकाहारी डायनासोर वोल्गाटाइटन की पहचान की है- रूस

•    संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, युद्ध प्रभावित यमन में जितने करोड़ लोग भूख का और कम-से-कम ढाई लाख लोग तबाही का सामना कर रहे हैं- दो करोड़

•    भारत और जिस देश के बीच 10 दिसम्बर 2018 को ‘हैण्ड इन हैण्ड’ युद्ध अभ्यास की शुरुआत हुई- चीन

•    आईसीसी ने 10 दिसंबर 2018 को जिस देश के स्पिनर अकिला धनंजय के गेंदबाज़ी ऐक्शन को अवैध करार देते हुए तत्कारल प्रभाव से उन्हें अंतर्राष्ट्री य क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने से निलंबित कर दिया- श्रीलंका

•    केंद्र सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में 10% की बजाय जितने प्रतिशत योगदान करेगी-14%

•    वह देश जिसके खिलाफ 10 दिसंबर 2018 को ऋषभ पंत ने किसी विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक 11 कैच लेने के पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जैक रसल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली- ऑस्ट्रेलिया

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क अधिकारी का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – जगदीश ठक्कर

•    वह क्रिकेटर जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया – अजय रोहेरा

•    वह आईआईटी संस्थान जिसने साइबर सुरक्षा शिक्षा के लिए डीएससीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2018 जीता – खड़गपुर
•    प्रसिद्ध इतिहासकार और जामिया मिलिया के पूर्व कुलपति जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रोफेसर मुशीरुल हसन

•    इतने मेडिकल उपकरणों को केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दवा की श्रेणी में शामिल किया गया है – चार

•    भारत द्वारा हाल ही में इस अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सातवां सफल परीक्षण किया गया था – अग्नि-5
•    भारतीय वायुसेना और जिस देश के वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास ‘एक्स एवियइंद्रा-2018’ राजस्थान के जोधपुर में शुरू हुआ- रूस

•    जिस देश द्वारा हाल ही में फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (लगभग 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया हैइटली

•    ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जितने रनों से हराकर भारत ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज़ का शुरुआती मैच जीत लिया है-31 रन

•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री पी. विजयन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 09 दिसंबर 2018 को कन्नूर में राज्य के चौथे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया- केरल

•    केंद्र सरकार ने वार्षिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर जितने तारीख कर दी है-31 मार्च 2019

•    इन्होने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब अपने नाम किया है - वेनेसा पोन्स डि लियोन

•    मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोन्स डि लियोन इस देश की रहने वाली हैं – मेक्सिको

•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या वार्षिक 1.35 मिलियन हो गई है – विश्व स्वास्थ्य संगठन

•    नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार विश्व का सबसे ऊँचा पुल इस राज्य में बनाया जा रहा है – मणिपुर

•    जापान के बाद भारत ने इस देश को हाल ही में वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है – दक्षिण कोरिया
•    भारत का वह एयरपोर्ट जिसने एक दिन में 1,007 फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर को संभालकर नया रेकॉर्ड बनाया - छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई)

•    इस दिन विश्वभर में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है – 10 दिसंबर
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 13 January 2025 at 10:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..