राष्ट्रीय
- चंपारण सत्याग्रह से जुड़े इस शख्स की स्मृति में 18 दिसंबर को डाक टिकट जारी किया गया -राजकुमार शुक्ल
- इस संचार उपग्रह का नाम दीजिए, जिसे 19 दिसंबर को लांच किया गया है -GSAT 7A
अंतर्राष्ट्रीय
- मिस यूनिवर्स 2018 का आयोजन इस देश में किया गया -बैंकॉक
- पेरिस समझौता इस वर्ष से लागू होगा -2020
बैंकिंग
- 18 दिसंबर को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट ने इस बैंक के साथ पूर्णता विलय कर लिया -IDFC
- IDFC बैंक का मुख्यालय इस शहर में है -मुंबई
- IDFC बैंक के CEO का नाम है -राजीव लाल
खेल
- आईपीएल-12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को इस शहर में हुई -जयपुर
- आईपीएल-12 के लिए हुई नीलामी में इसे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर ख़रीदा गया -जयदेव उनादकट
व्यक्ति विशेष
- इन्होने दिसंबर 2018 में श्रीलंका के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली -रानिल विक्रमेसिंघे
- इन्हें अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया -माधवी दिवान
सामान्य ज्ञान
- चंपारण सत्याग्रह इस वर्ष शुरू हुआ था -1917
- गांधीजी के नेतृत्व में भारत में किया गया पहला सत्याग्रह का नाम है -चंपारण सत्याग्रह