Current Affairs : 21-12-2018

•    दिल्ली सरकार ने मेट्रो के फेज़-IV प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी जिसके तहत कुल 103.93 किलोमीटर में फैले जितने नए कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे-6
•    दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 19 दिसंबर 2018 को जिस पूर्व क्रिकेटर को रियल स्टेट धोखाधड़ी मामले में ज़मानती वॉरंट जारी किया- गौतम गंभीर


•    वह राज्य जिसमें छह महीने का राज्यपाल शासन पूरा होने के बाद 19 दिसंबर 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है- जम्मू-कश्मीर

•    बिहार सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का मासिक मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये कर दिया है-4500 रुपये

•    कलकत्ता हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर 2018 को पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जितने यात्राओं को अनुमति दे दी है- तीन

•    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आव्रजन समझौते पर बढ़ते विवाद के बीच जिस देश के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- बेल्जियम

•    इन्हें हाल ही में अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है - हर्षवर्धन श्रृंगला

•    अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रत्येक वर्ष जिस दिन को मनाया जाता है- 20 दिसंबर

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन्हें हाल ही में सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है – एम. नागेश्वर राव

•    वह वैश्विक संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 137 देशों की सूची में भारत भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए 80वें स्थान पर है – विश्व बैंक

•    भारतीय वायुसेना की सहायता के लिए इसरो द्वारा हाल ही में यह उपग्रह प्रक्षेपित किया गया – GSAT-7A

•    नीति आयोग द्वारा जिस नाम से राष्ट्री य कार्यनीति जारी की गई जिसमें 2022-23 के लिए स्पसष्टि उद्देश्यों  को परिभाषित किया गया है – इंडिया @ 75
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 13 January 2025 at 10:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..