(a) लॉजिक डिसिशन बनता है
(b) एक दिशा में इलेक्ट्रान फ्लो को जाने देता है
(c) बाइनरी अलजेब्रा पर कार्य करता है
2. लॉजिक अलजेब्रा में विचरण केवल दो मानों की ही कल्पना करते हैं या तो ………. या |
(a) 2
(b) 0
(c) 3
3. 8421 को निम्न से किस रूप में भी जाना जाता है?
a) Gray code
b) ASCII code
c) excess 3-code
d) BCD code
4. निम्न में से कौन-सा एक कंप्यूटर कोड है
a) EPROM
b) JAVA
c) EBCDIC
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. निम्न में से कौन-सा क्विकेस्ट एक्सेस है
a) मैग्नेटिक टेप से सीधा
b) हार्ड डिस्क से सीधा एक्सेस करना
c) फ्लॉपी डिस्क से सीधा एक्सेस करना
d) कास्सेट ताप से सीधा एक्सेस करना
6. कोई कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता, यदि उसमे नहीं होता है
a) कम्पाइलर
b) लोडर
c) ऑपरेटिंग सिस्टम
d) असेम्बलर
7. जो एरर कम्पाइलर के द्वारा बताई नहीं जा सकती है, वें है :
a) Syntax errors
b) Semantic errors
c) Logical errors
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. किसी प्रश्नों को सिलसिलेवार हल करने की प्रकिया कहलाती है :
a) ऑपरेटिंग सिस्टम
b) अल्गोरिथ
c) एप्लीकेशन प्रोग्राम
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. CPU, मेमोरी और पेरीफेरल्स के बीच की संचार रेखा (communication line) कहलाती है :
a) बस
b) लाइन
c) मीडिया
d) इनमें से कोई नहीं
10. किसी भोगोलिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में कंप्यूटरों जोड़ा जाता है :
(a) Twisted pair lines
(b) Coaxial cables
(c) Communications satellites
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर
1. a
2. b
3. d
4. c
5. b
6. c
7. a
8. b
9. a
10. c