बीसीसीआई ने घोषणा की कि भारतीय क्रिकेटर सितंबर से अपनी आधिकारिक जर्सी पर नया ब्रांड पहनकर खेलेंगे क्योंकि चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने प्रायोजन अधिकार ‘आनलाइन टयूटोरियल फर्म’ बायजूस को स्थानांतरित कर दिये हैं।
भारत का शीर्ष शिक्षा और लर्निंग एप बायूजस पांच सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक आधिकारिक टीम इंडिया प्रायोजक बना रहेगा।
बीसीसीआई और ओप्पो के बीच 1079 करोड़ रूपये का पांच साल का करार 2017 में हुआ था।
विराट कोहली और उनकी टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सत्र में नये ब्रांड के नाम वाली जर्सी पहनेगी।
एक सूत्र ने कहा कि यह स्थानांतरण तीन पक्षों ओप्पो, बेंगलूर के बायजूस और बीसीसीआई के बीच करार है।
मार्च 2017 में ओप्पो ने भारतीय टीम की पोशाक संबंधित पांच साल के प्रायोजन अधिकार के लिये विवो मोबाइल की 768 करोड़ रूपये की बोली को पछाड़ दिया था।
इस करार के अंतर्गत ओप्पो प्रत्येक द्विपक्षीय मैच के लिये बीसीसीआई को 4.61 करोड़ रूपये और आईसीसी टूर्नामेंट मैच के लिये 1.56 करोड़ रूपये दे रहा था।