दिल्ली और विजयवाड़ा में प्रथम आधार सेवा केंद्र को ऑपरेशनलाइज किया गया
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने दिल्ली और विजयवाड़ा में प्रथम आधार केंद्र को ऑपरेशनलाइज कर दिया है।
इन केन्द्रों को पायलट बेसिस पर चलाया जा रहा है, बता दें, UIDAI 2019 के अंत तक इस प्रकार के 114 केन्द्रों की स्थापना की योजना बना रहा है।
आधार सेवा केन्द्रों के द्वारा भारत के 53 शहरों को कवर किया जाएगा, इसकी लागत 300-400 करोड़ रुपये आ सकती है।
इन केन्द्रों का निर्माण पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज़ पर किया जायेगा जा रहा है।
आधार सेवा केंद्र क्या होता है?
इन केन्द्रों के द्वारा लोगों को आधार पंजीकरण तथा अपडेशन सेवा प्राप्त होगी।
दिल्ली में स्थापित आधार सेवा केंद्र अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के प्रांगण में स्थित है, यह केंद्र एक दिन में 1000 पंजीकरण/ अपडेशन करने की क्षमता रखता है। यह केंद्र सप्ताह में 6 दिन कार्य करेगा, यह केवल मंगलवार तथा अन्य सरकारी छुट्टियों के दिन ही बंद रहेगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
वर्ष 2009 में गठित भारत सरकार का एक प्राधिकरण है जिसका भारत के प्रत्येक नागरिक को एक बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत गठन किया गया। इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को प्रारंभिक चरण में पहचान प्रदान करने एवं प्राथमिक तौर पर प्रभावशाली जनहित सेवाऐं उपलब्ध कराना है।