Reasoning Quiz

Q.(1-5) Study the following information carefully and answer the questions given below it- 



Six books The God of Small Things, The cost of living, War Talk, Power Politics, Revolution 2020 and What Young India Wants are to be read from 2nd February to 8th February with Sunday being an off day, not necessarily in the same order. Each of the books has different pages: 110, 115, 120, 125, 130 and 135, again not necessarily in the same order. 

8th February is not Sunday and a book of 110 pages is read on that day. Book 'The God of Small Things' is less than 120 pages and is read immediately before book 'Revolution 2020'. There are two books read between book 'What Young India Wants' which is of 135 pages and book 'War Talk' which is of 120 pages. Book 'Revolution 2020' is read before Sunday and there are two days between Sunday and book 'The God of Small Things'. Book 'Power Politics' which is of 125 pages is not read on 2nd February. The book read on Saturday is of 135 pages. 

निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

छह पुस्तकें दि गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स, दि कास्ट ऑफ लीविंग, वार टॉक, पॉवर पॉलिटिक्स, रेवलूशन 2020 और वॉट यंग इण्डिया वॉन्ट्स को रविवार को छुट्टी का दिन होने के साथ 2 फरवरी से 8 फरवरी तक पढ़ा जाना हैं,जरूरी नहीं कि इसी क्रम में। प्रत्येक पुस्तक के विभिन्न पृष्ठ 110, 115, 120, 125, 130 और 135 हैं, पुनः जरूरी नहीं इसी क्रम में। 

8 फरवरी को रविवार नहीं है और 110 पृष्ठों की किताब इसी दिन पर पढ़ी जाती हैं। ’दि गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ किताब 120 पृष्ठों से कम है और यह ’रेवलूशन 2020' किताब से तुरंत पहले पढ़ी जाती हैं। ’वॉट यंग इण्डिया वॉन्ट्स’ जो 135 पृष्ठों की हैं और ’वार टॉक’ किताब जो 120 पृष्ठों की है के बीच दो किताबें पढ़ी जाती हैं। ’रेवलूशन 2020' पुस्तक, रविवार से पहले पढ़ी जाती है और रविवार और 'दि गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ किताब के बीच दो दिन हैं। 125 पृष्ठों की किताब ’पॉवर पॉलिटिक्स’, 2 फरवरी को नहीं पढ़ी जाती हैं। शनिवार को 135 पृष्ठों की किताब पढ़ी जाती हैं। 

Q-1 How many books are read before Sunday? 

(1) Two
(2) One
(3) Three
(4) Four 
(5) None of these 

रविवार से पहले कितनी किताबें पढ़ी जाती हैं? 

(1) दो
(2) एक
(3) तीन
(4) चार 
(5) इनमें से कोई नही 

Q-2 Which of the following combinations of Book- Day - Pages is correct? 

(1) Revolution 2020 - Wednesday - 125 
(2) The God of Small Things - Thursday - 115
(3) War Talk - Thursday - 120
(4) What Young India Wants- Tuesday - 135 
(5) None is correct 

किताब-दिन-पृष्ठों का निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है? 

(1) रेवलूशन 2020 - बुधवार - 125 
(2) दि गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स - गुरूवार - 115
(3) वार टॉक - गुरूवार - 120
(4) वॉट यंग इण्डिया वॉन्ट्स-मंगलवार - 135 
(5) कोई भी सही नही हैं 

Q-3 How many pages does the book 'The cost of living have'? 

(1) 130 
(2) 125
(3) 115
(4) 110 
(5) None of these 

’दि कास्ट ऑफ लीविंग’ किताब में कितने पृष्ठ हैं? 

(1) 130 
(2) 125
(3) 115
(4) 110 
(5) इनमें से कोई नही 

Q-4 On which day is the book 'Power Politics' read? 

(1) Monday 
(2) Saturday
(3) Tuesday
(4) Friday 
(5) Cannot be determined 

’पॉवर पॉलिटिक्स’ किताब किस दिन को पढ़ी जाती हैं? 

(1) सोमवार 
(2) शनिवार
(3) मंगलवार
(4) शुक्रवार 
(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q-5 Which day is Sunday? 

(1) 3rd February 
(2) 2nd February
(3) 5th February 
(4) 6th February 
(5) Cannot be determined 

रविवार किस दिन है? 

(1) 3 फरवरी 
(2) 2 फरवरी
(3) 5 फरवरी 
(4) 6 फरवरी 
(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q.(6-10) Study the following information carefully and answer the questions given below: 

Seven students Rupa, Chaman , Damini , Neelam, Govinda, Roy and Bozo are studying in three schools- St. Xavier, St. Thomas and S.K.D. There are four boys and three girls in the school. There are at least one girl and one boy in each school. They like different subjects -Mathematics, Science, English, Hindi, Arts, Social Science and History. 'Rupa and Govinda' are sister-brother who like Mathematics and English respectively and both are in different schools. Neelam likes Arts and she studies in school St. Thomas. Chaman does not study either with Roy or Neelam. Damini is not a boy and likes Social Science and she studies in S.K.D only with Bozo. Roy does not like Science and Hindi. 

निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दे- 

सात विद्यार्थी रूपा, चमन, दामिनी, नीलम, गोविंदा, रॉय और बोजो तीन विद्यालय सेंट जेवियर, सेंट थॉमस और एस के डी में पढ़ रहें हैं। विद्यालय में चार लड़के और तीन लड़कियां हैं। प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक लड़की और एक लड़का हैं। वे विभिन्न विषयों जैसे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, कला, सामाजिक विज्ञान और इतिहास को पसन्द करते हैं। ’रूपा और गोविंदा’ बहन-भाई है, जो क्रमशः गणित और अंग्रेजी पसन्द करते हैं और दोनों अलग-अलग विद्यालय में है। नीलम को कला पसंद है और वह सेंट थॉमस विद्यालय में पढ़ती है। चमन, रॉय या नीलम के साथ नहीं पढ़ता हैं। दामिनी एक लड़का नहीं है और सामाजिक विज्ञान पसंद करती है और वह केवल बोजो के साथ एस. के. डी. विद्यालय में पढ़ती है। रॉय, विज्ञान और हिंदी पसंद नहीं करता है। 

Q-6 Who likes History subject? 

(1) None 
(2) Govinda
(3) Rupa
(4) Roy
(5) Chaman 

इतिहास विषय कौन पसंद करता है? 

(1) कोई नहीं 
(2) गोविन्दा
(3) रूपा
(4) रॉय
(5) चमन 

Q-7 If Chaman likes Hindi subject then who likes Science subject? 

(1) Roy 
(2) Govinda
(3) Bozo
(4) Neelam
(5) None of these 

यदि चमन को हिन्दी विषय पसन्द है तो विज्ञान विषय कौन पसंद करता है? 

(1) रॉय 
(2) गोविन्द
(3) बोजो
(4) नीलम
(5) इनमें से कोई नही 

Q-8 Govinda studies in which school? 

(1) St.Thomas 
(2) S.K.D 
(3) St.Xavier 
(4) Either 1 or 3
(5) None of these 

गोविंदा किस विद्यालय में पढ़ता है? 

(1) सेंट थॉमस 
(2) एस. के. डी.
(3) सेंट जेवियर
(4) या तो 1 या 3 
(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-9 In which school does three of them study? 

(1) St. Xavier 
(2) S.K.D 
(3) St. Xavier or St. Thomas
(4) ate
(5) None of these 

निम्न में से किस कॉलेज में उनमें से तीन विद्यार्थी पढ़ते है ? 

(1) सेंट जेवियर 
(2) एस के डी 
(3) सेंट जेवियर या सेंट थॉमस 
(4) डाटा अपर्याप्त हैं 
(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-10 Which of the following groups represents four boys? 

(1) Bozo,Roy,Chaman Govinda 
(2) Roy,Bozo,Neelam,Chaman 
(3) Damini,Neelam,Bozo,Govinda 
(4) Data inadequate 
(5) None of these 

निम्न में से कौन सा समूह चार लड़कों को दर्शाता है?

(1) बोजो, रॉय, चमन गोविंदा 
(2) रॉय, बोजो, नीलम, चमन 
(3) दामिनी, नीलम, बोजो, गोविंदा
(4) डाटा अपर्याप्त हैं 
(5) इनमें से कोई नहीं 

Answers:

Q.1(4), Q.2(2), Q.3(4), Q.4(1), Q.5(4), Q.6(4), Q.7(3), Q.8(4), Q.9(3), Q.10(1)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..