Reasoning Quiz

Q.1-5 Study the following information carefully and answer the questions given below:

Eight colleagues H, G, F, E, D, C, B and J are sitting around a circular table facing the centre but not necessarily in the same order. Each one of them holds a different post in a bank viz. PO, SO, Clerk, Manager, Assistant, Area Manager, GM and Chief Manager, (But not necessarily in the same order).


H sits third to right of Chief Manager.
Only one person sits between Chief Manager and J.
Assistant is an immediate left of SO. SO is third to the left of J.
PO sits second to left of D. D is not an immediate neighbour of J.
PO is an immediate neighbour of Area Manager and GM.
GM sits third to left of G and is immediate left of D. G is not Assistant.
F sits to the immediate right of Clerk. C is not an immediate neighbour of D and G.

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ सहयोगी H, G, F, E, D, C, B और J केन्द्र की ओर देखते हुए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक एक बैंक में अलग-अलग पद – पीओ, एसओ, क्लर्क, मेनेजर, असिस्टेंट, एरिया मेनेजर, जीएम और चीफ़ मेनेजर पर है। ( लेकिन जरुरी नहीं कि इसी क्रम में हो )
H, चीफ़ मेनेजर के दायें तीसरा है।
चीफ़ मेनेजर और J के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है।
असिस्टेंट, एसओ के तुरंत बायें बैठा है। एसओ, J के बायें तीसरा है।
पीओ, D के बायें दूसरा है। D, J का तुरन्त पड़ोसी नहीं है।
पीओ, एरिया मेनेजर और जीएम का तुरन्त पड़ोसी है।
जीएम, G के बायें तीसरा और D के तुरन्त बायें बैठा है। G असिस्टेंट नहीं है।
F, क्लर्क के तुरन्त दायें बैठा है। C, D या G का तुरन्त पड़ोसी नही है।

Q-1 How many persons are sitting between F and J, when counted from the right of J?
(1) None

(2) One 

(3) Two

(4) Three

(5) Four

F और J के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है अगर J के दाये से गिना जाये?
(1) कोई नहीं 

(2) एक 

(3) दो

(4) तीन

(5) चार

Q-2 Four of the following five are alike in a certain way and so from a group. Which of the following does not belongs to that group?
(1) H, J

(2) G, F 

(3) F, D

(4) B, C

(5) J, C

दी गए व्यवस्था के आधार पर निन्मलिखित पाच में से चार किसी प्रकार से सामान है इसलिए उनका एक समूह बनता है| वह कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
(1) H, J

(2) G, F 

(3) F, D

(4) B, C

(5) J, C

Q-3 What is position of E with respect to Manager?
(1) Third to the left

(2) Fourth to the left

(3) Third to the right

(4) Immediate left

(5) Cannot be determine

जो व्यक्ति मेनेजर है के सन्दर्भ E में का स्थान क्या होगा?

(1) बायें से तीसरा

(2) बायें से चौथा

(3) दायें से तीसरा

(4) तुरंत बायें 

(5) निर्धारित नहीं कर सकते

Q-4 Who amongst of the following is Clerk?
(1) J

(2) C

(3) B

(4) D 

(5) H

निन्मलिखित में से कौन क्लर्क है?
(1) J

(2) C

(3) B

(4) D 

(5) H

Q-5 Which of the following post does E have?
(1) PO

(2) SO

(3) Clerk

(4) Manager 

(5) Either Chief Manager or GM

निन्मलिखित में से किस पद पर E है?

(1) पीओ

(2) एसओ

(3) क्लर्क

(4) मेनेजर 

(5) या तो चीफ़ मेनेजर या जीएम

Q.6-10 In each question given below four conclusions are followed by statements. You have to take the three given statements to be true (even if they seem to be at variance from the commonly known facts). Read the conclusions and decide which of the following set of statement indicate that conclusion is logically follows. Give answer –
(1) If only either conclusion I or II and III follow. 

(2) If only conclusion I and III follow. 

(3) If only conclusion II and III follow.

(4) If all conclusions follow 

(5) None follows

नीचे प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्ष I और II और कथन दिए गए हैं। आपको दिये गये तीनों कथनों को सही मानना है (चाहे वे सामान्यतया सही तथ्यों से भिन्न क्यों न हों)। निष्कर्षों को पढ़ें और और यह तय करें कि कौन सा कथनों का समूह दिए गए निष्कर्ष को तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं। उत्तर दीजिये-
(1) यदि केवल I या II और III अनुसरण करते हैं।

(2) यदि केवल I और III अनुसरण करते हैं। 

(3) यदि केवल II और III अनुसरण करते हैं। 

(4) यदि सभी अनुसरण करते हैं। 

(5) कोई अनुसरण नहीं करता है।

Q-6 Statements : Some pencils are windows. 

All windows are roads.

No roads is cups. 

All cups are chains.

Conclusions : I. Some roads are chains.
 

II. No road is chain.

III. Some pencils are roads.

IV. Some pencils are chains. 

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

कथन: कुछ पेंसिल खिड़कियां हैं। 

सभी खिड़कियां, सड़क हैं। 

कोई सड़क, कप नहीं है। 

सभी कप चैन हैं। 

निष्कर्ष: I. कुछ सड़क, चैन हैं। 

II. कोई सड़क चैन नहीं हैं। 

III. कुछ पेंसिल सड़क हैं।

IV. कुछ पेंसिल चैन हैं। 

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

Q-7 Statements : All beds are mirrors. 

Some beds are dolls.

No beds are cheques. 

Some dolls are pins.

Conclusions : I. Some mirrors are cheques. 

II. Some dolls are not cheques.

III. Some pins are beds is a possibility. 

IV. No bed is a pin. 

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

कथन: सभी बिस्तर दर्पण हैं। 

कुछ बिस्तर गुड़ियां हैं। 

कोई भी बिस्तर चेक नहीं हैं। 

कुछ गुड़ियां पिन हैं। 

निष्कर्ष I. कुछ दर्पण चेक हैं। 

II. कुछ गुड़ियां चेक नहीं हैं।

III. कुछ पिन के बिस्तर होने की संभावना हैं।

IV. कोई बिस्तर पिन नहीं हैं। 

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

Q-8 Statements : No chocolates are holder. 

All holders are lamps.

Some lamps are desks. 

Some desks are pens.

Conclusions : I. All desks being chocolates is a possibility.

II. All lamps being choclates is a possibility.

III. Some pens are not chocolates is a possibility.

IV. Some chocolates are not holder is a possibility. 

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

कथन: कोई भी चाकलेट, होल्डर नहीं हैं।

सभी होल्डर,लैम्प हैं। 

कुछ लैम्प डेस्क हैं। 

कुछ डेस्क कलम हैं। 

निष्कर्ष I. सभी डेस्क का चाकलेट होना संभावना हैं। 

II. सभी लैम्प का चाकलेट होना संभावना है। 

III. कुछ कलम के चाकलेट नहीं होने की संभावना है।

IV. कुछ चाकलेट के होल्डर नहीं होने की संभावना हैं। 

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

Q-9 Statements : Some glasses are rooms. 

No rooms is planes.

All ducks are rooms. 

Some ducks are lantern.

Conclusions : I. Some ducks are glasses is a possibility.

II. Some lantern are not plane.

III. Some glasses are not plane.

IV. No ducks is planes. 

01. (1) 

02. (2) 

03. (3) 

04. (4)

05. (5)

कथन: कुछ शीशे कमरे हैं। 

कोई कमरे प्लेन नहीं हैं। 

सभी बत्तख कमरे हैं। 

कुछ बत्तख लालटेन हैं। 

निष्कर्ष I. कुछ बत्तख के शीशे होने की संभावना हैं। 

II. कुछ लालटेन, प्लेन नहीं हैं। 

III. कुछ शीशे, प्लेन नहीं हैं। 

IV. कोई बत्तख प्लेन नहीं है। 

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

Q-10 Statements : All chairs are tents. 

No chairs is jugs.

No jugs is glasses. 

No glasses is pots.

Conclusions : I. All pots are tents.

II. All glasses are chair.

III. Some jugs are tents. 

IV. No pots is tents.

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5

कथन: सभी कुर्सी टेन्ट हैं। 

कोई कुर्सी जलपात्र नहीं हैं। 

कोई जलपात्र शीशा नहीं हैं। 

कोई शीशे बर्तन नहीं हैं। 

निष्कर्ष I. सभी बर्तन टेन्ट हैं। 

II. सभी शीशा कुर्सी है। 

III. कुछ जलपात्र टेन्ट हैं। 

IV. कोई भी बर्तन टेन्ट नहीं हैं।

(1) 1 

(2) 2 

(3) 3

(4) 4

(5) 5


Answers : 



Q-1: (4), Q-2: (4), Q.3: (5), Q-4: (4), Q-5: (5), Q.6: (1) Q-7: (3), Q-8: (2), Q.9: (4), Q-10: (5)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 13 January 2025 at 10:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..