Current Affairs : 08-11-2019

महत्वपूर्ण दिन

  • भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस - नवंबर

रक्षा

  • बंगाल की खाड़ी में 06 नवंबर से 07 नवंबर तक किया गया भारत और इंडोनेशिया की नौसेनाओंका द्विपक्षीय अभ्यास - 'समुद्र शक्ति'
  • 6 नवंबर को, ‘सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग के संदर्भ में भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग’ की 19 वीं बैठक यहाँ आयोजित की गयी - मॉस्को 

अर्थव्यवस्था

  • 7 नवंबर को वाणिज्य मंत्री द्वारा स्थापित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (एचएलएजी) ने भारत में काले धन को वापस लाने के लिये इस माफी योजना की सिफारिश की है - एलिफ़ेंट बॉन्ड (न्यूनतम कर के साथ संपत्ति का 40 प्रतिशत निवेश करना होगा)
  • वित्त मंत्री द्वारा 6 नवंबर को की गयी घोषणा के अनुसार इतनी राशि तनावग्रस्त आवास क्षेत्र को रुके हुएँ निर्माण कार्यों कों चलाने के लिये प्रदान की जाएगी - 25000 करोड़ रुपये
  • इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2017-18 के समय में भारत में श्रम उत्पादकता पिछले आठ वर्षों में औसतन इतने प्रतिशत तक गिर गयी है - 3.7%

पर्यावरण

  • पहली बार, इस भारतीय संस्थान ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के साथ मिलकर वायु गुणवत्ता के संबंध में पिछले 60 वर्षों का संकेतस्थल आधारित भंडार का शुभारंभ किया – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई)

अंतरराष्ट्रीय

  • 7 नवंबर को 'नो मनी फॉर टेरर' मंत्रिस्तरीय सम्मेलन यहाँ आयोजित किया गया - मेलबोर्नऑस्ट्रेलिया
  • 2020 में 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन की मेजबानी करने वाला देश - भारत
  • दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित वह देश जिसने 2050 तक अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिये एक विधेयक पारित किया - न्यूजीलैंड
  • इस एशियाई देश ने देश में 5 जी सेवाओं के चलाएँ जाने के कुछ ही दिनों बाद 6 जी नेटवर्क पर शोध और विकास करने की प्रक्रिया शुरू कर दी - चीन 
  • इस हवाई सेवा कंपनी ने दोहा और भारत दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के बीच उड़ानें शुरू करने के लिये कतर एयरवेज के साथ एक तरफ़ा कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किये - इंडिगो
  • दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (साकेप) की 15 वीं प्रशासनिक परिषद की बैठक (जीसीएम) यहाँ आयोजित की गयी - ढाकाबांग्लादेश 

राष्ट्रीय

  • नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के लिये शुरू की गयी नई ई-शासन विद्यालय स्वचालन और प्रबंधन प्रणाली - शालादर्पण पोर्टल
  • 20-28 नवंबर 2019 के दरमियान 50 वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफ़एफ़आई), गोवा में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म - "डिस्पाईट द फ़ौग" 
  • वाणिज्य और उद्योगों के मंत्रालय ने भारत के कपड़े के इस ब्रांड को स्वतंत्र ‘एचएस कोड’ आवंटित किया - खादी
  • 9-12 नवंबर 2019 के दरमियान होने वाले ‘बाल संगम’ कार्यक्रम के 11 वें संस्करण का स्थल - राष्ट्रीय नाट्य विद्यालयनई दिल्ली
  • 11 वें गंगा उत्सव के आयोजन का स्थल - दिल्ली (6 नवंबर को)
  • भारतीय रेल (आईआर) द्वारा इस स्थानक पर दो स्वास्थ्य एटीएम (योलो स्वास्थ्य एटीएम) स्थापित किये गये - चारबाग रेलवे स्टेशनलखनऊ, उत्तर प्रदेश

व्यक्ति विशेष

  • 1986 में अपनी स्थापना के बाद से अंतरराष्ट्रीय संगठन विकास संघ (आईओडीए) के जनरल वाइस प्रेसिडेंट (जीवीपी) पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय - डॉ विनया शेट्टी (मुंबईभारत)
  • इंफोसिस साइंस प्राइज 2019 के विजेता - जी मुगेश (भौतिक विज्ञान)सुनीता सरावागी (डेटाबेस, मशीन लर्निंग)मनु वी देवदेवन (पूर्व-आधुनिक दक्षिण भारत)मंजुला रेड्डी (बैक्टीरिया कोशिका दीवारों की संरचना), स्विस यूनिवर्सिटी ईटीएच ज्यूरिख के सिद्धार्थ मिश्रा (गणित), आनंद पांडियन (नैतिकता, स्वपन)
  • वर्तमान में, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष - विनय कुमार सक्सेना
  • संयुक्त अरब अमीराती (UAE) देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति - शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
  • पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्ष 2019 के लिये दिये गये राजा राम मोहन राय पुरस्कार के विजेता - गुलाब कोठारी (भारत पत्र परिषद द्वारा दिया गया)
  • भारत के पहले उद्योगपति जिन्होंने टोक्यो में प्रतिष्ठित डिमिंग 'डिसिप्लिनड सर्विस अवार्ड फॉर डिसिमिनेशन एंड प्रमोशन ओवरसीज' जीता - वेणु श्रीनिवासन (टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष)
  • ग्रेट पीपल मैनेजर अवार्ड्स 2019 के भारतीय विजेता - वीरेंद्र डी सांघवी (आरवी एनकॉन लिमिटेड के एमडी)

खेल

  • वह भारतीय जिन्होंने दोहा में 14 वीं एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल खेल में स्वर्ण पदक जीता - मनु भाकर 

राज्य विशेष

  • 6 नवंबर को सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने हिमाचल प्रदेश के साथ इस नदी पर बनाये गये 430 मेगावाट (मेगावॉट) क्षमता वाले रेओली दुगली जलविद्युत परियोजना के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये - चेनाब नदी
  • यह राज्य सरकार 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी राज्य-स्वामित्व वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने वाला हैं - बिहार

ज्ञान - विज्ञान

  • यह अमेरिकी विश्वविद्यालय दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के साथ साझेदारी में भारत में आनुवंशिक परीक्षण का विस्तार करेगा - मिशिगन विश्वविद्यालय
  • सूडान का पहला उपग्रह – ‘एसआरएसएस-1

सामान्य ज्ञान

  • कुछ प्रसिद्ध लोक नृत्य - यक्षगन (कर्नाटक), छऊ (ओडिशा), कन्नियार काली (केरल), लावणी (महाराष्ट्र)
  • छह अंकों की पहचान वाला कोड जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) द्वारा विकसित किया गया है और सीमा शुल्क अधिकारी किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर वस्तु को मान्यता देने के लिये इसका इस्तेमाल करते हैं - एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड (1974 के क्योटो समझौता के अनुसार)
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की स्थापना - अप्रैल 1957 (अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग मण्डल की जगह)
  • वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) भारत सरकार द्वारा गठित एक शीर्ष स्तरीय निकाय है और पहली बार इस समिति द्वारा इसकी कल्पना राखी गयी थी - रघुराम राजन समिति (2008 में)
  • दुनिया की पहली महिला विशेष लोकल ट्रेन - पश्चिमी रेलवे (5 मई 1992 को)
  • भारत की पहली वातानुकूलित ईएमयू ट्रेन - पश्चिम रेलवे (25 दिसंबर 2017 को मुंबई उपनगर में)
  • भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस इस प्रख्यात वैज्ञानिक की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है - मैडम क्यूरी
  • भारत में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम इस वर्ष शुरू किया गया था - 1975
  • विश्व सीमा शुल्क संगठन - स्थापना: 1952 (26 जनवरी); मुख्यालय: ब्रुसेल्सबेल्जियम
  • सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) - स्थापना: 1958; स्थान: नागपुर, महाराष्ट्र
  • दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (एसएसीईपी) यह एक अंतर-सरकारी संगठन है, जो इस वर्ष स्थापित किया गया - 1982
  • राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय - स्थापना: 1959; स्थान: नई दिल्ली
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..