Current Affairs : 13-11-2019

महत्वपूर्ण दिन

  • लोक सेवा प्रसारण दिवस (भारत) - 12 नवंबर
  • विश्व निमोनिया दिवस 2019 (12 नवंबर) का विषय - Healthy lungs for all

अर्थव्यवस्था

  • एनसीएईआर संस्थान का बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स (बीसीआई) दर्शाता है कि अगस्त-अक्टूबर 2019 की तिमाही के दौरान देश का कारोबारी विश्वास सूचकांक पिछली तिमाही की तुलना में इतना घटा है - 15.3 प्रतिशत
  • भारत के इस प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - टैली सॉल्यूशंस

अंतरराष्ट्रीय

  • खाद्य और कृषि के लिये वनस्पति आनुवंशिक संसाधनों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संधि (आईटीपीजीआरएफ़ए) के समिति का आठ-सत्र यहाँ आयोजित किया गया - रोमइटली (11-16 नवंबर)
  • 4 से 7 दिसंबर 2019 के दरमियान ‘फार्माकोलॉजी ऑफ नैचुरल प्रौडक्ट्स’ के संदर्भ में आईयूपीएचएआर विश्व सम्मेलन के 5 वें संस्करण कार्यक्रम की मेजबानी करने वाला संस्थान - राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन), हैदराबादभारत

राष्ट्रीय

  • सुरंगा बावड़ी (प्राचीन करीज़ प्रणाली का अभिन्न अंग) विश्व स्मारक निधि के दक्कन पठार के प्राचीन जल प्रणाली के तहत वर्ल्ड मोनुमेंट वॉच लिस्ट में शामील किया गया, जो कि इस जगह पर है - बीजापुरकर्नाटक
  • लंदन में विश्व संचार पुरस्कार 2019 समारोह में आईपीटीवी इनोवेशन के लिये दिये गये पुरस्कार का भारतीय विजेता – जियो टीवी

व्यक्ति विशेष

  • दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप में 11 वें विश्व बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप 2019 में 100+ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक के विजेता - हवलदार अनुज कुमार तेलियान
  • त्रिपुरा के उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश - न्यायमूर्ति अकिल अब्दुलहमीद कुरैशी (16 नवंबर से)
  • मेघालय उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश - न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक

खेल

  • स्नूकर को वास्तव में वैश्विक खेल बनाने में मदद करने के लिए, इंडिया बिजनेस ग्रुप (आईबीजी) ने ब्रिटेन स्थित इस संस्थान के साथ समझौता किया - वर्ल्ड स्नूकर

ज्ञान - विज्ञान

  • ब्रौडबैंड इंटरनेट सेवाओं के लिये, अमरीका की स्पेसएक्स कंपनी ने अपने इस परियोजना के तहत 60 "स्टारलिंक" उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा - स्पेसएक्स ब्रॉडबैंड इंटरनेट मेगा कोन्स्टीलेशन
  • विश्व का पहला इबोला टीका, जिसे यूरोप की ’मर्क’ नामक दवा कंपनी ने बनाया – रवेबो

सामान्य ज्ञान

  • नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर), नई दिल्ली की स्थापना – 1956
  • विश्व बॉडीबिल्डिंग महासंघ (डबल्यूबीएफ़) - स्थापना: 1990 (15 सितंबर); संस्थापक: विंसे मैकमहो
  • भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) - स्थापना: 1949 (01 जुलाई); स्थान: लखनऊउत्तर प्रदेश
  • विश्व स्मारक निधि - स्थापना: 1965; मुख्यालय: न्यूयॉर्कअमरीका
  • खाद्य और कृषि के लिये वनस्पति आनुवंशिक संसाधनों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संधि (आईटीपीजीआरएफ़ए) (अंतरराष्ट्रीय बीज संधि) - हस्ताक्षरित: 2001; प्रभावी: 2004
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..