Current Affairs : 25-12-2019

महत्वपूर्ण दिन

  • राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2019 (24 दिसंबर) के लिए विषय - "अल्टरनेट कंजुमर ग्रिवन्स/डिस्पुट रिड्रेसल"

अर्थव्यवस्था

  • इस उपक्रम के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार का मत्स्य विभाग, NABARD और तमिलनाडु सरकार के बीच पहले त्रिपक्षीय समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए - मत्स्य पालन एवं जलचर विकास कोष (FIDF)
  • 24 दिसंबर को इस बैंक ने अचल संपत्तियों की ई-नीलामी के लिए मैजिकब्रिक्स कंपनी के साथ भागीदारी की - फेडरल बैंक
  • केरल-स्थित ESAF लघु वित्त बैंक के नए अध्यक्ष – पी. आर. रवि मोहन

राष्ट्रीय

  • BHEL ने यहाँ नेवेली न्यू थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के पहले लिग्नाइट-आधारित 500 मेगावाट क्षमता के थर्मल यूनिट को कार्यान्वयित किया - कुड्डालोर जिला, तमिलनाडु
  • राष्ट्रीय ICT पुरस्कार से सम्मानित किए गए शिक्षकों की कुल संख्या - 43
  • सशस्त्र CISF बल के एक दल ने भारत के 'सबसे पुराने और सबसे बड़े' संग्रहालय की सुरक्षा हाथ में ली, जिसका नाम है - भारतीय संग्रहालय (कोलकाता)
  • देश का पहला ‘ऑक्सीजन पार्लर’ - नासिक रेलवे स्टेशन (महाराष्ट्र)
  • मंत्रिमंडल ने 6000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अटल भुजल योजना को स्वीकृति दी, जो कि इन राज्यों के चिन्हित क्षेत्रों में 5 वर्षों की अवधि में लागू किया जाएगा - गुजरातहरियाणाकर्नाटकमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान और उत्तर प्रदेश
  • 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के संविधान में लिखित दसवें अतिरिक्त शिष्टाचार के अनुसमर्थन को अपनी स्वीकृति दी - यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU)

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय वंश की वह महिला जिन्हे अमेरिकी सरकार के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) में पहली महिला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया - डॉ मोनिशा घोष
  • ASSOCHAM के नए अध्यक्ष - निरंजन हीरानंदानी (हीरानंदानी ग्रुप)
  • स्वदेशी ‘सर्वत्र’ बुलेटप्रूफ जैकेट के विकास के लिए ‘आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो उत्कृष्टता पुरस्कार’ के विजेता - मेजर अनूप मिश्रा

खेल

  • भोपाल में राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला की 10 मीटर एयर पिस्टल वरिष्ठ और कनिष्ठ स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी - मनु भाकर

राज्य विशेष

  • जल संरक्षण और वनीकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान शुरू करने वाला राज्य - बिहार

सामान्य ज्ञान

  • खुफ़िया विभाग (IB) की स्थापना – वर्ष 1947 (17 अगस्त)
  • एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) - स्थापना: वर्ष 1920; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) - स्थापना: वर्ष 1874 (09 अक्टूबर); मुख्यालय: बर्नस्विट्जरलैंड
  • राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) - स्थापना: वर्ष 1982 (12 जुलाई); मुख्यालय: मुंबई
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना – वर्ष 1969 (10 मार्च)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..