Current Affairs : 23-01-2020

रक्षा

  • 21 जनवरी को केंद्र सरकार ने इन बलों के जवानों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 232 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है - केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs)

अर्थव्यवस्था

  • इस दूरसंचार कंपनी ने कंपनी में निवेश की गई पूंजी की 100 प्रतिशत तक विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग से स्वीकृति प्राप्त की है - भारती एयरटेल लिमिटेड
  • एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के एक विश्लेषण के अनुसार, योजना चलाने के बाद से अब तक इतने मूल्य के कुल 12,313 चुनावी ऋणपत्र बेचे गए - 6128.72 करोड़ रुपये
  • 15 जनवरी 2020 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह - 7.3 लाख करोड़ रुपये
  • इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के अनुसार, 2020-21 में भारत का अनुमानित विकास दर - 5.5 प्रतिशत (वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5 प्रतिशत)

अंतरराष्ट्रीय

  • WEF की "ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट 2020" में दी गयी सूची में पहला स्थान - डेनमार्क
  • ‘ग्लोबल’ संस्थान की वार्षिक ‘कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट 2019’ यह प्रतिवेदन में दी गयी सूची पर पहला स्थान - संयुक्त राज्य अमेरिका (इसके बाद जापान, ब्रिटेन और फ्रांस)
  • ‘ग्लोबल टैलेंट कॉम्पिटिटिव इंडेक्स (GTCI) 2020’ में पहला स्थान - स्विट्जरलैंड (इसके बाद अमेरिका और सिंगापुर)
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ‘डेमोक्रेसी इंडेक्स 2019’ में पहला स्थान - नॉर्वे (इसके बाद आइसलैंड, स्वीडन) (सबसे नीचे: उत्तर कोरिया)
  • महात्मा गांधीजीं की स्मृति में भारत द्वारा अफ्रीका में स्थापित किया जाने वाला पहला सम्मेलन केंद्र - महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (MGICC), नाइजीरिया
  • यह देश वर्ल्ड ब्रेस्टफिडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव (WBTi) द्वारा किए गए एक नए सर्वेक्षण के अनुसार स्तनपान दर के आधार पर विश्व स्तर पर 97 देशों में पहले स्थान पर है - श्रीलंका

राष्ट्रीय

  • INSEAD संस्थान के ‘ग्लोबल टैलेंट कॉम्पिटिटिव इंडेक्स (GTCI) 2020’ में भारत का स्थान - 72 वां (2019 में रैंक 80 वां था)
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ‘डेमोक्रेसी इंडेक्स 2019’ में भारत का स्थान - 51 वां (6.90 अंक)
  • WEF की "ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट 2020" में भारत की रैंक - 76 वां
  • ‘ग्लोबल’ संस्थान की वार्षिक ‘कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट 2019’ यह प्रतिवेदन में दी गयी सूची पर भारत का स्थान - 5 वां
  • 21 जनवरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत इस फ़ाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

व्यक्ति विशेष

  • 26 जनवरी 2020 को भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि - जायर मेसियस बोलसोनरो (ब्राजील के राष्ट्रपति)

राज्य विशेष

  • इस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू की - उत्तर प्रदेश
  • इस राज्य सरकार ने राज्य के सभी विद्यालयों को छात्रों द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना रोज पढ़ने को शुरू करने के निर्देश दिए - महाराष्ट्र
  • एक भारतश्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के एक भाग के रूप में दो दिवसीय ओडिशा उत्सव 22 जनवरी को इस राज्य में शुरू किया गया - गुजरात

सामान्य ज्ञान

  • ब्राज़ील - राजधानी: ब्राज़ीलिया; मुद्रा: ब्राज़ीलियाय रियल
  • कलक्कडु-मुंडनथुराई बाघ अभयारण्य - तमिलनाडु में
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) की शुरुवात - जून 2011
  • नाइजीरिया - राजधानी: अबुजा; मुद्रा: नाइजीरियाई नायरा
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) - सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..