Quant Quiz

Q1. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुल 65% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. एक विद्यार्थी को 684 अंक प्राप्त होते हैं और वह 8% अंकों से असफल घोषित कर दिया जाता है. एक विद्यार्थी अधिकतम कितने कुल अंक प्राप्त कर सकता है? 

(a) 950
(b) 1200
(c) 1050
(d) 1100
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. A और B दो पाइप हैं जिन्हें व्यक्तिगत रूप से क्रमश: 15 मिनट और 25 मिनट में भरा जा सकता है, हालांकि टैंक के तल पर एक लीकेज है जो पूरे भरे टैंक को 30 मिनट में खाली कर सकता है. यदि टैंक आरंभ में खाली है, तो दोनों नालों को एकसाथ टैंक को भरने में कितना समय लगेगा (लीकेज टैंक में अभी भी है)?


Q3. एक ठोस धातु सिलेंडर, जिसकी त्रिज्या 6से.मी और ऊंचाई 24से.मी है, उसे पिघलाया जाता है और उसे 6से.मी व्यास वाली गोलाकार गेंदों में परिवर्तित किया जाता है. परिवर्तन के बाद निर्मित गेंदों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 12
(b) 27
(c) 18
(d) 24
(e) 9

Q4. शब्द ‘VIRTUAL’ के वर्णों को ऐसे कितने विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है, जिस से सभी स्वर एक साथ आए?
(a) 720
(b) 840
(c) 5040
(d) 1680
(e) 120

Q5. 500 रूपये पर 4 वर्ष के लिए 6.25% प्रतिवर्ष की दर से प्राप्त साधारण ब्याज, 400 रूपये पर एक निश्चित समय के लिए 5% वार्षिक दर पर प्राप्त साधारण ब्याज के समान है. निश्चित समय की अवधि ज्ञात कीजिये?


Direction (6-10): नीचे दी गई तालिका विभिन्न एजेंसियों पर साइबर अटैक की संख्या को दर्शाती है. नीचे दी गई तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 



Q6. सभी पांच वर्षों में CIA पर किये गये साइबरअटैक की औसत संख्या क्या है? 
(a) 1960
(b) 1650
(c) 1860
(d) 1690
(e) 1560

Q7.  वर्ष 2005 और 2008 में एकसाथ RAW एजेंसी पर किये गए साइबर अटैक, वर्ष 2006 में ISISI पर किये गए साइबर अटैक का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 125%
(b) 150%
(c) 175%
(d) 75%
(e) 275%

Q8. वर्ष 2010 में, एक नई सुरक्षा प्रणाली के द्वारा RAW पर होने वाले साइबरअटैक की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 25% की कमी हुई. वर्ष 2008, 2009 और 2010 में एकसाथ RAW पर किये गए साइबरअटैक की कुल संख्या कितनी है?
(a) 5,000
(b) 6,000
(c) 6,400
(d) 8,000
(e) 4,000

Q9. वर्ष 2006 और वर्ष 2008 में सभी एजेंसीयों (एक-साथ) पर हुए साइबर अटैक की कुल संख्या के मध्य का कितना अंतर है?
(a) 3,000
(b) 3,500
(c) 2,800
(d) 2,500
(e) 2,000

Q10. वर्ष 2007 में CIA और ISISI में एकसाथ हुए साइबर अटैक, समान वर्ष में RAW और NATO पर एकसाथ हुए साइबर अटैक से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20% कम
(b) 25% कम
(c) 20% अधिक
(d) 30% अधिक
(e)25% अधिक

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q11. 
(a) 12
(b) 18
(c) 14
(d) 10
(e) 8

L1Difficulty 2
QTags Simplification
QCreator Paper Maker 10

Q12. 420 का 36% –350 का 56% = ? – 94
(a) 48.2
(b) 49.2
(c) –138.8
(d) –158.8
(e) 38.2

L1Difficulty 2
QTags Simplification
QCreator Paper Maker 10

Q13. 36 × 15 – 56 × 784 ÷ 112 = ?
(a) 138
(b) 238
(c) 158
(d) 258
(e) 148

L1Difficulty 2
QTags Simplification
QCreator Paper Maker 10

Q14. (8792 – 4136) ÷ ? = 145.5
(a) 38
(b) 32
(c) 42
(d) 36
(e) 48

L1Difficulty 2
QTags Simplification
QCreator Paper Maker 10

Q15. 7365 + (5.4) ² + √(?) = 7437.16
(a) 1894
(b) 1681
(c) 1764
(d) 2025
(e) 1849








ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..