Current Affairs : 13-04-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (11 अप्रैल) का विषय - 'कोविड19 के समय में सुरक्षित मातृत्व'

राष्ट्रीय

  • क्रॉस-सिस्टम लर्निंग को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम के उद्देश्य के साथ दुनिया भर के भारतीय मूल के चिकित्सकों ने इस पहल के लिए सहयोग किया है - "ग्लोबल इंडियन फिजिशियन कोविड-19"
  • ‘धागा’ यह इस कंपनी की एक पहल है जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों को लगभग 1.2 लाख मास्क की आपूर्ति की गई - टाटा पावर
  • आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ (TRIFED) इस योजना के तहत बचत गट द्वारा फेस मास्क बनाने के लिए मदद प्रदान करेगा - वन धन योजना
  • मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के प्रयासों और पहलों की निगरानी करने के लिए नया पोर्टल और डैशबोर्ड - YUKTI (Young India Combating COVID with Knowledge, Technology and Innovation)
  • इस कंपनी को उसके ‘क्लब एनर्जी #स्विचऑफ़2स्विचऑन’ अभियान के लिए एडिसन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - टाटा पावर

व्यक्ति विशेष

  • हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा दिए गए प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के विजेता – के. जी. सुरेश (वरिष्ठ पत्रकार)

राज्य विशेष

  • विद्यालयों के बच्चों के लिए इस सरकार की ‘खुशी की कक्षा’ परियोजना 12 अप्रैल 2020 से फिर से शुरू होगी - दिल्ली

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की स्थापना - 13 मार्च 1963
  • वर्तमान भारतीय मुख्य न्यायाधीश (CJI) - न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े (47 वें CJI)
  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना - 1 अक्टूबर 1937
  • पहले भारतीय मुख्य न्यायाधीश (CJI) - सर हरिलाल जकिसुंदास कानिया
  • केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क मण्डल (CBIC) की स्थापना - 26 जनवरी 1944
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..