Current Affairs : 14-04-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • बी. आर. अम्बेडकर स्मरण दिवस - 14 अप्रैल

अंतरराष्ट्रीय

  • इस संगठन और उसके सहयोगियों ने कोरोनो महामारी के बीच तेल की कीमतों को बढ़ाने के लिए उत्पादन में 20 प्रतिशत की कटौती की है – पेट्रोलियम निर्यातक राष्ट्र संघटन (OPEC)
  • एशियाई विकास बैंक द्वारा विकासशील देशों के लिए घोषित वित्तीय सहायता - 20 अरब अमरीकी डालर

राष्ट्रीय

  • 2D और 3D उत्पाद डिजाइन करने के लिए अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और नैशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा शुरू किया गया सहयोगी नेटवर्क - CollabCAD
  • इस संगठन ने 7 ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत चीन, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया और वियतनाम) में कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्रों के लिए वार्षिक ब्रिक्स गणित ऑनलाइन प्रतियोगिता की घोषणा की है - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE)

व्यक्ति विशेष

  • भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल (1996-1998) जिनका 13 अप्रैल 2020 को निधन हो गया - अशोक देसाई

खेल

  • नवंबर-दिसंबर 2020 में होने वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता का मेजबान देश - भारत
  • WADA के नेतृत्व में ‘प्ले सेफ ऑन प्ले ट्रू’ दिवस - 9 अप्रैल

राज्य विशेष

  • ओडिया नया वर्ष (महा बिसुबा पना संक्रांति) - 13 अप्रैल 2020

ज्ञान-विज्ञान

  • पशुधन में एंडोकार्साइट कीड़े के इलाज के लिए वर्मीवेट नामक एक स्वदेशी हर्बल दवा विकसित करने वाला संस्थान - राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन (NIF)

सामान्य ज्ञान

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय आजीविका मिशन (NRLM) की शुरुवात - जून 2011
  • वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की स्थापना - 26 सितंबर 1942
  • नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) - स्थापना: 15 दिसंबर 2003; मुख्यालय: मुंबई
  • जलियांवाला बाग नरसंहार - 13 अप्रैल 1919
  • सीमा सड़क संगठन (BRO) - स्थापना: 07 मई 1960; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री - भीमराव रामजी अम्बेडकर
  • ब्रिक्स की स्थापना - 16 मई 2008
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..