Current Affairs : 13-07-2020

अर्थव्यवस्था

  • चीनी कंपनी द्वारा प्रवर्तित भारतीय कंपनी जिसने पहला देशीय इनिशल पब्लिक ऑफर (IPO) प्रस्तुत किया - हैदराबाद स्थित ग्लैंड फार्मा (चीन के फोसुन फार्मा द्वारा प्रवर्तित)
  • कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 30 सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को इस अल्पावधि स्वास्थ्य बीमा के लिए अधिकृत किया है – कोरोना कवच

अंतरराष्ट्रीय

  • पहली बार, भारतीय रेलवे ने देश की सीमाओं से पार इस देश में विशेष पार्सल ट्रेन भेजी – बांग्लादेश
  • लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के साथ तैनात इस देश की पलटन ने प्रथम वार्षिक ‘पर्यावरण पुरस्कार 2020’ जीता है – भारत
  • तंबाकू का सेवन करने वाले 1.3 दसलाख लोगों की महामारी के दौरान आदत छोड़ने में मदद करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक पहल - "द एक्सेस इनिश्यटिव फॉर क्विटिंग टोबैको"

राष्ट्रीय

  • छात्रों के लिए अटल अभिनवाता अभियान (AIM) द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिनव मोबाइल ऐप बनाने से संबंधीत ऑनलाइन पाठ्यक्रम - ATL (अटल टिंकरिंग लैब्स) ऐप डेवलपमेंट मॉड्यूल
  • कॉरपोरेट एक्सीलेंस श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के तहत प्रतिष्ठित ‘CII-ITC सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2019’ के विजेता - एनटीपीसी लिमिटेड
  • इस वर्ष हूएं अखिल भारतीय व्याघ्र गणना द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा-समर्थित वन्यजीव सर्वेक्षण करने का गिनीज विश्व कीर्तिमान रचा गया – वर्ष 2018
  • भारत की पहली ‘ई-लोक अदालत’ का उद्घाटन इस राज्य में किया गया है - छत्तीसगढ़

व्यक्ति विशेष

  • एयर इंडिया के नए निदेशक (परिचालन) - कप्तान राजविंदर सिंह संधू
  • यूनिवर्सल रिकॉर्ड फ़ोरम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स संस्थान के ‘मानवतावादी पुरस्कार 2020’ के विजेता - सुप्रिया अनूप
  • इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) के ‘2020 वोन कर्मन पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता – डॉ. कैलासावादिवु सिवन (ISRO प्रमुख)
  • ‘IMC लेडीज़ विंग वुमन ऑफ़ द इयर अवार्ड 2020’ की विजेता - किरण मजूमदार शॉ (बायोकॉन की अध्यक्ष)
  • कोविड-19 महामारी के दौरान समर्पित सेवा के लिए भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा दिए गए राष्ट्रीय पुरस्कार के प्राप्तकर्ता - डॉ तृप्ति कटडरेडॉ झाकिया सैय्यदडॉ संजय लोंढे

खेल

  • प्रथम ‘अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ (ISU) पुरस्कार’ में वर्ष 2019-2020 का ‘सबसे मूल्यवान स्केटिंग खिलाड़ी’ – युझुरु हन्याउ (जापान)
  • मोहम्मद मुश्ताक अहमद की जगह, हॉकी इंडिया के नए कार्यवाहक अध्यक्ष - ज्ञानेंद्रो निंगोम्बम (मणिपुर)

राज्य विशेष

  • वे व्यक्ति जो क्रमशः वर्ष 2015 और वर्ष 2016 के लिए उपन्यास श्रेणी में ओडिशा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करेंगे - नित्यानंद पांडा और लक्ष्मीप्रिया आचार्य

ज्ञान-विज्ञान

  • कोविड-19 विषाणु के लिए दुनिया के पहले टीके का नैदानिक ​​परीक्षण यहाँ पूरा हो गया है - रूस के सेचेनोव फर्स्ट मॉस्को स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी

सामान्य ज्ञान

  • मंगल ग्रह का सबसे बड़ा चंद्रमा - फोबोस
  • इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) – स्थापना: 16 अगस्त 1960; मुख्यालय: स्टॉकहोम (स्वीडन); संस्थापक: वोन कर्मन
  • नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) - स्थापना: 01 जनवरी 2015; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) - स्थापना: वर्ष 1928; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ (ISU) - स्थापना: 23 जुलाई 1892; मुख्यालय: लॉज़ेनस्विट्जरलैंड
  • हॉकी इंडिया - स्थापना: वर्ष 2009; मुख्यालय: नई दिल्ली
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..