Current Affairs Quiz : 04-07-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2020 के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय सहकार दिवस (जुलाई का पहला शनिवार, 4 जुलाई 2020) का विषय - "कोऑपरेटिव्स फॉर क्लाइमेट एक्शन"

अर्थव्यवस्था

  • इस कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू आकार के लिए भारत बॉन्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) की दूसरी किश्त प्रस्तुत की – एडलवीस म्यूचुअल फंड

अंतरराष्ट्रीय

  • ब्रिटेन में वर्ष 2020 के लिए ‘बोलिंगर एवरीमैन वोड़ेहाउस’ पुरस्कार के विजेता - 'फ्लेक' (मैथ्यू डूले लिखित ग्राफिक उपन्यास)

राष्ट्रीय

  • ‘अखिल भारतीय पर्यटक वाहन प्राधिकरण और अनुज्ञापत्र नियम, 2020’ के अनुसार, यह योजना इतने महीने (या इसके गुणकों में) के लिए वैध अखिल भारतीय अनुज्ञापत्र प्रदान करेगी - तीन महीने
  • 251 डिब्बों की सबसे लंबी ट्रेन जो 2.8 किलोमीटर लंबी है - 'शेषनाग'
  • ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’ के भाग के रूप में, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पुरस्कारों की यह नई श्रेणी की घोषणा की - प्रेरक दौर सम्मान (पांच अतिरिक्त उप-श्रेणियों के साथ)

व्यक्ति विशेष

  • राजन मैथ्यू की जगह, सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (COAI) के नए महानिदेशक - एस.पी. कोचर

राज्य विशेष

  • इस केंद्रशासित सरकार ने 2 जुलाई 2020 को ‘पौधे लगोओ, पर्यावरण बचाओ’ अभियान शुरू किया - दिल्ली
  • इस राज्य सरकार ने देवघर में आयोजित किए जाने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को स्थगित करने का निर्णय लिया है - झारखंड
  • डी बी गुप्ता की जगह, राजस्थान के नए मुख्य सचिव - राजीव स्वरूप

ज्ञान-विज्ञान

  • इस संस्थान ने ‘मोबाइल मास्टरजी’ नाम से घर पर सीखने का साधन विकसित किया है, जो उपलब्ध स्मार्टफोन का उपयोग करके शिक्षकों के व्याख्यान रिकॉर्ड कर सकता हैं - आईआईटी कानपुर
  • स्वदेशी संभावित कोविड-19 टीका जो झायडस कैड़ीला कंपनी ने विकसित की है - ZyCoV-D
  • 'युनीसैविअर' नाम का नया कीटाणुशोधन डिब्बा, जो कई प्रकार के व्यक्तिगत सामानों को विषाणु विरहित कर सकता है, विकसित करने वाला संस्थान – आईआईटी रुड़की

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) - स्थापना: 29 अगस्त 1997; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • अंतरराष्ट्रीय सहकार गठबंधन (ICA) - स्थापना: वर्ष 1895; मुख्यालय: ब्रुसेल्सबेल्जियम
  • सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (COAI) - स्थापना: वर्ष 1995; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) - स्थापना: 15 जून 1909; मुख्यालय: दुबईसंयुक्त अरब अमीरात
  • भारत के "राष्ट्रीय स्मार्ट सिटीज अभियान" का आरंभ - 25 जून 2015
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..