सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स :14-08-2020

रक्षा

  • चौथी ऑफशोर पैट्रोल जहाज़ (OPV) जिसे भारतीय तटरक्षक बल के लिये गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है - सार्थक
  • 13 अगस्त 2020 को शुरू की गई यह संस्थान रक्षा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता के लिये नवीनता और स्वदेशीकरण के उद्देश्य से अंतिम उपयोगकर्ताओं को शिक्षा एवं उद्योग के साथ बातचीत करने के लिये समर्पित संरचना प्रदान करती है - नौसेना नवीनता एवं स्वदेशीकरण संगठन (Naval Innovation and Indigenisation Organisation -NIIO)

अंतरराष्ट्रीय

  • भारत 400 दसलाख डॉलर की ऋण व्यवस्था तथा 100 दसलाख डॉलर के अनुदान के माध्यम से इस देश में ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के कार्यान्वयन के लिये निधि देगा - मालदीव
  • इस देश ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये AIIMS, दिल्ली को अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित तकनीक तथा प्रगत उपकरण दिये - इज़राइल
  • वह भारतीय राज्य जो पूरी तरह से जैविक खेती करने वाला दुनिया का पहला राज्य बन गया - सिक्किम

राष्ट्रीय

  • लोकसभा ने संसद भवन में लोकसभा सचिवालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिये इस भाषा में प्राथमिक-स्तर का पाठ्यक्रम शुरू किया है - फ्रेंच
  • सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला दिया है कि इस वर्ष के कानून के संहिताकरण से बेटियों को पिता तथा दादा की संपत्तियों में बेटो के बराबर उत्तराधिकार का अधिकार होगा - वर्ष 1956
  • भारत जैविक किसानों की संख्या में विश्व में _____ स्थान पर तथा जैविक खेती के अंतर्गत क्षेत्र के संदर्भ में नौवें स्थान पर है - प्रथम
  • रासायनिक मुक्त खेती को प्रोत्साहित करने के लिये वर्ष 2015 में शुरू किये गये दो समर्पित कार्यक्रम - मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन (MOVCD) और परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY)
  • राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) के तत्वावधान में ‘मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई (PMRU) की स्थापना इस शहर में की गयी है - बेंगलुरु, कर्नाटक
  • आदिवासी मामलों के मंत्रालय द्वारा विकसित ऑनलाइन प्रदर्शन मंच जो 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने के लिये मंत्रालय की 11 योजनाओं एवं पहलों के प्रत्यक्ष विवरण को प्रदर्शित करने के लिये विकसित किया गया है - जनजातीय लोगों का सशक्तिकरण, भारत में बड़ा बदलाव (Empowering Tribals, Transforming India)
  • वर्ष 2020 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से इतने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है - 121
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने _______ के तहत बैटरी रहित इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण को अनुमति दे दी है - केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ______ का अनावरण किया जो करदाताओं के मूलभूत अधिकारों और सेवाओं के बुनियादी मानकों को सूचीबद्ध करता है, जिनकी उन्हें अपेक्षा करनी चाहिये – ‘करदाताओं की सनद (टैक्सपेयर्स चार्टर)
  • इनक्यूबेटर जो भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) द्वारा चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और स्टार्टअप उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये प्रस्तुत किया गया है – मेडटेक (MedTech), लखनऊ

खेल

  • सबसे बड़ी देशव्यापी दौड़, जो 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की जायेगी - फिट इंडिया फ्रीडम रन

राज्य विशेष

  • मणिपुर में, 13 अगस्त को इस युद्ध की स्मृति में ‘देशभक्त दिवस’ मनाया गया - 1891 का एंग्लो-मणिपुर युद्ध
  • इस राज्य सरकार ने मिल्कफेड संस्थान द्वारा निर्मित ‘हिम हल्दी दूध’ नाम से पोषक प्रतिरक्षा वर्धक दूध उत्पाद प्रस्तुत किया - हिमाचल प्रदेश

ज्ञान-विज्ञान

  • फ्रेंच एवं अमेरिकी मानकों पर आधारित नया माइक्रोवेव उपकरण जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा प्रमाणित किया गया, जो किसी भी परिसर को केवल 30 सेकंड में में कीटाणुरहित कर सकता है – ‘अतुल्य’

सामान्य ज्ञान

  • ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ की स्थापना – वर्ष 2018
  • राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) – स्थापना: 29 अगस्त 1997; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) – स्थापना: वर्ष 1991; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • इज़राइल - राजधानी: येरूशलम; मुद्रा: इजरायली नई शेकेल
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 13 January 2025 at 10:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..