पर्यावरण
- ट्रैफिक इंडिया इस संस्थान द्वारा ‘स्पोटेड इन ईललीगल वाइल्डलाइफ ट्रेड’ इस नाम से किये गये एक अध्ययन के अनुसार, सामान्य तेंदुओं के शिकार के सबसे अधिक मामले इन राज्यों में दर्ज किये गये - उत्तराखंड और महाराष्ट्र
राष्ट्रीय
- उत्तर कर्नाटक में अपनी तरह का पहला तथा मैसूरु रेल संग्रहालय के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे में दूसरा रेलवे संग्रहालय - हुबली में
- केंद्र सरकार ने इस अभियान के तहत कृषि क्षेत्र में यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने के लिये राज्यों को 553 करोड़ रुपये का निधि आवंटित किया गया है – सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM)
- कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित मोबाइल ऐप जो किसानों को उनके इलाके में स्थित कस्टम हायरिंग सर्विस केंद्रों से जोड़ता है – FARMS (फार्म मशीनरी सोल्यूशन्स)
- केंद्र सरकार ने इस संस्थान में जल एवं मृदा उपचार समाधानो के लिये टेक्नॉलजी इनोवेशन हब स्थापित करने के लिये 110 करोड़ रुपये को मंजूरी दी – भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, रोपड़ (पंजाब)
राज्य विशेष
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा स्थापित, अरुणाचल प्रदेश राज्य में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र - चुल्लियु गांव
- इस राज्य सरकार को ‘रेणुका जी बांध परियोजना’ के लिये केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है - हिमाचल प्रदेश
सामान्य ज्ञान
- भारतीय बैंक संघ (IBA) की स्थापना - 26 सितंबर 1946
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) - स्थापना: वर्ष 1954; मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक
- रक्षा आसूचना विभाग (DIA) की स्थापना - 1 मार्च 2002
- भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) - स्थापना: 13 फरवरी 1890; मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) - स्थापना: 1 जुलाई 1916; मुख्यालय: कोलकाता
- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की स्थापना - दिसंबर 2005
- राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (NBA) - स्थापना: 1 अक्टूबर 2003; स्थान: चेन्नई, तमिलनाडु
- भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) - स्थापना: 1 जून 1981; मुख्यालय: देहरादून, उत्तराखंड