(1) The angle of depression of two points P and Q on the ground on either side of pole, from top of the poles are 60° and 30° respectively. Then find the height (in meter) of the pole if the distance between point P and Q is 84√3m?
एक खम्भे के दोनों ओर समतल पर स्थित दो बिन्दु P और Q पर खम्भे के शीर्ष से अवनमन कोण क्रमशः 60° और 30° है। यदि बिंदु P और Q के बीच की दूरी 84√3m है , तो खम्भे की ऊँचाई (मीटर में ) ज्ञात कीजिये ?
(A) 60
(B) 52.5
(C) 73.5
(D) 63
जब 3^68124 को 5 से भाग दिया जाता है, तो शेषफल a प्राप्त होता है और जब 4^392 को 6 से भाग दिया जाता है ,तो शेषफल b प्राप्त होता है । तो (2a – b) का मान ज्ञात कीजिये ?
(A) 2
(B) -4
(C) -2
(D) 4
यदि 0°<θ<90°, तोका मान क्या होगा ?
(A) Secθ-cosecθ
(B) Tanθ-cotθ
(C) Cosecθ – secθ
(D) Sinθ+cosθ
(4) If chetak walks 3/5 of his original speed, then he reach his detination 1 hours 40 mins late. Then find his usual time (in hours) to reach the destination?
यदि चेतक अपनी 3/5 चाल से चलता है तो वह अपने गंतव्य तक 1 घंटा 40 मिनट कि देरी से पहुचता है , तो उसका वास्तविक समय ज्ञात कीजिये ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 1
(6) Find the value of (1+cotθ-cosecθ) (1secθ+1+tanθ) ?
(1+cotθ-cosecθ) (1secθ+1+tanθ) का मान क्या होगा ?
(A) -2
(B) Sinθ.cosθ
(C) Secθ.cosecθ
(D) 2
(7) In a circle of radius 5√13 cm, two parallel chords of 12 cm and 20 cm are lies on the same semi-circle, then find the difference between the two chords?
5√13 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त में , दो समांतर जीवायें जिनकी लम्बाई क्रमशः 12 सेमी और 20 सेमी है एक ही अर्धवृत्त में हैं
(A) 2
(B) 3
(C) 2.5
(D) 1.5
(8) A hollow hemi-spherical vessel of steel of 0.5 cm thick and twice of its internal radius is 24cm. Then find the value of total surface area (in CM^2) of the vessel?
एक खोखले अर्द्धगोलीय बर्तन का आतंरिक व्यास 24 सेमी है । यह एक स्टील की चादर से बना हुआ है, जो 0.5 सेमी मोती है । तो बर्तन का कुल पृष्ठ क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये ?
(A) 600.2π
(B) 612.75π
(C) 600.5π
(D) 468.75π
(9) Rohit assigned a piece of work to three person A, B and C. A can do 33.33% of the work in 15 days, B can do 75% of the same work in 18 days and C alone can complete the same work in 36 days. B and C started the work together, but after 8 days they both left the work, then find in how many days A alone can complete the remaining work?
रोहित एक काम को करने के लिए तीन लोग A,B और C को काम पर लगाता है । A उस कार्य के 33.33% को 15 दिनों में कर सकता है , B उस कार्य के 75% को 18 दिनों में कर सकता है और C अकेले उस पूरे कार्य को 36 दिनों में कर सकता है । B और C कार्य को आरम्भ करते हैं , लेकिन 8 दिनों के बाद दोनों कार्य छोड़ कर चले जाते हैं , तो बताइए कि A अकेले शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा ?
(A) 24 days
(B) 20 days
(C) 16 days
(D) 18 days
(10) If the price of a commodity is decreased byand its consumption increased by 20%. Then find the percentage increase or decrease in the expenditure on the commodity?
यदि किसी वस्तु कि कीमतकम हो जाती है और उस वस्तु की खपत 20% बढ़ जाती है । तो वस्तु के ऊपर खर्च में प्रतिशत वृद्धि या कमी ज्ञात कीजिये ?
(A) Increased by 5% / 5% वृद्धि
(B) Decreased by 5% / 5% कमी
(C) Decreased by 10%/ 10% कमी
(D) Increased by 10% / 10 % वृद्धि
Answer Key-
Q-(1) Sol-(D)
Q-(2) Sol-(C)
Q-(4) Sol-(D)
Q-(7) Sol-(A)
Q-(8) Sol-(B)