CA ऑफ द डे, 15 जनवरी 2021

 

महत्वपूर्ण दिन

  • भारत में भूमि सेना दिवस - 15 जनवरी

रक्षा

  • 13 जनवरी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल समिति ने ____ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित आधुनिक 4+ पीढ़ी के 73 ‘तेजस Mk-1A’ हल्‍के लड़ाकू विमानों (LCA) और 10 LCA तेजस Mk-1 ट्रेनर विमानों की खरीद को मंजूरी दी - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
  • भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं ने ____ को पूर्व सैनिकों के सम्‍मान में पांचवां पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) मनाया - 14 जनवरी 2021
  • ‘1971 युद्ध’ में बहादुर सैनिकों की वीरता और साहस को समर्पित ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ गीत के गीतकार - कुमार विश्वास (संगीतकार: क्रिस पावेल; गायक: रोमी)
  • ____ ने ‘सम्मान’ पत्रिका और भारतीय वायु सेना ने ‘वायु संवेदना’ पत्रिका प्रकाशित की, जो विशेष रूप से पूर्व सैनिक और उनके परिजनों के लिए समर्पित है - भारतीय भूमि सेना

अर्थव्यवस्था

  • ऑनलाइन मंच और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आवंटित किए जाने वाले डिजिटल ऋण सेवा के विकास और उसे विनियमित करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा नवगठित छह-सदस्यीय कार्य समूह का अध्यक्ष - जयंत कुमार दाश

राष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण (PMKVY 3.0) का शुभारंभ 15 जनवरी 2021 को देश भर के ____ जिलों में किया गया, जिसके तहत वर्ष 2020-2021 की योजना अवधि में आठ लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा - 600
  • भारत का पहला राज्य जहां उच्च विद्यालय और मध्यवर्ती स्तर में पाठ्यक्रम में ‘गंगा संरक्षण’ और जल प्रदूषण की रोकथाम यह विषय पढ़ाया जाएगा - उत्तर प्रदेश
  • कोविड-19 महामारी के काल में निजी पाठशालाओं को ऑनलाइन निधि प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य - छत्तीसगढ़

क्रीडा

  • ‘खेलो इंडिया आइस हॉकी प्रतियोगिता 2021' का आयोजन स्थल - चिकटन, कारगिल, लद्दाख

राज्य विशेष

  • महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग के नवनियुक्त सचिव - तुकाराम मुंढे

ज्ञान-विज्ञान

  • इस संगठन ने भारत की पहली स्वदेशी ‘ASMI’ मशीन पिस्तौल तैयार की - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने _____ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से 'CollabCAD' सॉफ्टवेयर का विमोचन किया - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE)

सामान्य ज्ञान

  • ‘स्किल इंडिया अभियान’ की स्थापना - 15 जुलाई 2015
  • भारतीय सशस्त्र बलों के प्रथम कमांडर-इन-चीफ - के. एम. करिप्पा
  • "राज्य की विधानसभा का संविधान" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 168
  • "राज्य के विधान परिषद की समाप्ति या निर्माण" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 169
  • "विधान सभा के सभापति और उपसभापति" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 178
  • "विधान परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 182
  • "राज्य विधानमंडल का सचिवालय" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 187
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..