CA of the Day, 06 February 2021

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के वृद्धि दर का अनुमान - 10.5 प्रतिशत
  • रेपो दर - 4 प्रतिशत
  • रिवर्स रेपो दर - 3.35 प्रतिशत
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 फरवरी को घोषणा की है कि वह वर्तमान में _____ में उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए समर्पित तीन योजनाएं की जगह एकल लोकपाल (ombudsman) के तहत उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया को एकीकृत करेगा - बैंक व्यवहार, गैर-बैंक वित्त कंपनियां (NBFC) और डिजिटल लेनदेन
  • पहला एशियाई देश जो छोटे निवेशकों को सीधे सरकारी ऋण खरीदने और सरकारी अनुबंध में सीधे निवेश करने की अनुमति देगा - भारत
  • RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 फरवरी को मौद्रिक नीति समिति की घोषणाओं के दौरान कहा कि _____ के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी जो क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक मध्यम अवधि की पथदर्शी दिशादर्शन प्रदान करेगी - शहरी सहकारी बैंक
  • वृद्धिशील ऋण लेने के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक ने _____ क्षेत्र को 'TLTRO ऑन टैप' योजना का लाभ उठाने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है - गैर-बैंक वित्त कंपनी (NBFC)
  • इस बैंक ने भारत में मौजूद जापानी कॉर्पोरेट्स उद्योगों की बैंक व्यवहार आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जापान के MUFG बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए - ICICI बैंक

अंतरराष्ट्रीय

  • बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOOSA) और ______ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो राष्ट्रों को यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि बाह्य अंतरिक्ष भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और शाश्वत रहेगा - यूनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी (UKSA)

राष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के एक भाग के रूप में, आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय ने कंपनी के ऑनलाइन मंच पर खाद्य विक्रेताओं को लाने के लिए ____  कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - झोमैटो
  • उच्च शिक्षा संस्थानों में बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) साक्षरता और पेटेंट के संदर्भ में जागरूकता पैदा करने के लिए 15 अक्टूबर 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान - कपिला / KAPILA (Kalam Program for Intellectual Property Literacy and Awareness Campaign)
  • ____ और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने कंपोजिट रॉ मैटेरियल के विकास और उत्पादन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
  • शिक्षा मंत्रालय के समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्थापित किए जाने वाले आवासीय विद्यालयों / छात्रावासों का नया नाम - "नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय / छात्रावास"
  • विमानचालन क्षेत्र में मानवरहित हवाई वाहन, विमान संरचना और प्रणालियों की रचना एवं विश्लेषण के क्षेत्रों में संयुक्त विकास करने हेतु _____ ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरीज (NAL) संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - BEML लिमिटेड
  • कम उम्र में युवाओं के बीच कौशल विकास के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से _____ पहल आरंभ करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ हाथ मिलाया - जूनियर स्किल्स / JuniorSkills ( अपनी तरह की पहली कौशल प्रतियोगिता)
  • सरकार महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के वित्तपोषण के लिए आवश्यक 111 लाख करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से _____ स्थापित करेगी - विकास वित्त संस्थान (DFI)

राज्य विशेष

  • असम में पहला हेलीपोर्ट - माजुली जिले में
  • टाटा ग्रुप के साथ मिलकर गुजरात सरकार का श्रम एवं रोजगार विभाग _____ में भारतीय कौशल संस्थान (IIS) की स्थापना करेगा - गांधीनगर जिले का नासमेड गांव
  • महावितरण या MSEDCL (महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - विजय सिंघल

ज्ञान-विज्ञान

  • अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के बाद दुनिया का चौथा देश, जिसके पास न्यूक्लियर बायोलॉजिकल एंड केमिकल (NBC) पारगम्य सुरक्षात्मक वस्त्रों में दरार एवं पारगमन के निर्धारण की गुणात्मक और मात्रात्मक विधि के लिए खुद का राष्ट्रीय मानक है - भारत (ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान-DRDE) द्वारा विकसित)

सामान्य ज्ञान

  • बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग पर संयुक्त राष्ट्र समिति (UN COPUOS) - स्थापना: वर्ष 1958; सदस्य: 95
  • बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOOSA) - स्थापना: 13 दिसंबर 1958; मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया
  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) - स्थापना: 26 सितंबर 1942; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) - स्थापना: वर्ष 1940; मुख्यालय: बेंगलुरु
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) - स्थापना: 2 अप्रैल 1990; मुख्यालय: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) - स्थापना: वर्ष 2008; मुख्यालय: नई दिल्ली
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..