Current Affairs : 19-05-2021

अंतरराष्ट्रीय

  • 21 मई 2021 को आयोजित किए गए ‘वैश्विक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन’ का मेजबान देश – इटली
  • वर्ष 2021 के लिए G20 समूह और यूरोपीय आयोग का अध्यक्ष - इटली

राष्ट्रीय

  • राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NGMA), नई दिल्ली ने ______ नामक एक ऑडियो-विजुअल गाइड ऐप को शुरू किया, जिसके जरिए संग्रहालय के दर्शकों के लिए गैलरी में प्रदर्शित बहुमूल्य भारतीय आधुनिक कला से संबंधित उपाख्यानों और कहानियों को सुनना संभव होगा - NGMA ऐप
  • 17 मई 2021 को भारत सरकार के ____ मंच ने उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सीखने का एक ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है - मायगॉव
  • जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने समावेशी, कौशल-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिहाज से आज एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) और आश्रम जैसे विद्यालयों के डिजिटल परिवर्तन को लेकर ____ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - माइक्रोसॉफ्ट
  • कोविड-19 महामारी के दौरान प्रभावित बच्चों को मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा और भावनात्मक समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ____ के माध्यम से बच्चों को टेली-परामर्श की सुविधा प्रदान कर रहा है - संवेदना (सेंसिटाइजिंग एक्शन ऑन मेंटल हेल्थ वल्नरबिलिटी थ्रू इमोशनल डेवलपमेंट एंड नेससरी एक्सप्टेंस)

व्यक्ति विशेष

  • कारिसल (काली मिट्टी की भूमि) साहित्य के जनक, जिनका 17 मई 2021 को पुडुचेरी में निधन हो गया – की. राजनारायणन (तमिल लेखक)

क्रीडा

  • 24 सेकंड के भीतर 50 मीटर बैकस्ट्रोक तैरने वाले पहले व्यक्ति, जिन्होंने यूरोपीय एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में अपना ही विश्व कीर्तिमान तोड़ा - क्लिमेंट कोलेसनिकोव (रूसी तैराक)

राज्य विशेष

  • पंकज कुमार बंसल के स्थान पर, तमिलनाडु विद्युत मंडल और TANGEDCO के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा TANTRANSCO  के नए अध्यक्ष - राजेश लखोनी

ज्ञान-विज्ञान

  • कोविड-19 विषाणु के विभिन्न म्युटेंट स्ट्रेन की पहचान करने के लिए _____ द्वारा मल्टीप्लेक्स आरटी-पीसीआर किट विकसित की गई है, जो RdRp और ORFb-nsp14 इन दो अलग-अलग जीन को लक्ष्य करते हुए म्युटेंट स्ट्रेन की एक श्रंखला की पहचान कर सकती है - श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नॉलॉजी (SCTIMST), तिरुवनंतपुरम
  • _____ और अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के वैज्ञानिकों ने नए विकसित 3D प्रिंटेड बायोरिएक्टर की मदद से 'ऑर्गनॉइड' नामक मानव मस्तिष्क के ऊतकों को बढ़ाया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था, मद्रास

सामान्य ज्ञान

  • पुलिस अनुसंधान एवं विकास विभाग की स्थापना - 28 अगस्त 1970
  • राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद (NCPUL) – स्थापना: 01 अप्रैल 1996; मुख्यालय: दिल्ली
  • संवैधानिक मान्यता प्राप्त 22 आधिकारिक भाषाएं - असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ - 28 अगस्त 2014
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) – स्थापना: वर्ष 1940; मुख्यालय: बैंगलोर, कर्नाटक
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..